Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यूरोप में साहस की कमी, 30 करोड़ अमेरिकियों से क्यों मांग रहे मदद', जेलेंस्की के सपोर्ट में आकर ऐसा क्यों बोल गए पोलैंड के PM

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:27 AM (IST)

    ब्रिटेन में सिक्योरिटी समिट का आयोजन किया गया। यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। वहीं यूरोपीय देशों ने यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति जता दी है। इस बैठक से पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने ऐसी बात कही है जो अमेरिका को रास नहीं आएगी।

    Hero Image
    ब्रिटेन में आयोजित सिक्योरिटी समिट में यूरोपीय देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोपीय देशों की एकजुटता को और भी मजबूत करने व यूक्रेन की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन में सिक्योरिटी समिट का आयोजन किया गया। यूरोपीय नेताओं ने शिखर सम्मेलन में यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्वासन दिया। इस समिट में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के समाधान पर भी चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोलैंड के पीएम ने अमेरिका को लेकर क्या कहा?

    गौरतलब है कि सभी यूरोपीय देशों के नेताओं के बीच बैठक से पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने एक ऐसी बात कह दी, जो अमेरिका को पसंद नहीं आने वाला।

    उन्होंने कहा, "यह एक विरोधाभास है कि 50 करोड़ यूरोप की जनता 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रही है कि वे 14 करोड़ रशियन से उनकी रक्षा करें। उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की स्थिति को एक “दुविधा” बताया और कहा, “हमें इस दुविधा से उबरने की जरूरत है।”

    ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस

    बता दें कि हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का दौरा किया था। वहां, उन्होंने ओवल ऑफिस (अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय) में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। ट्रंप ने गुस्से में आकर इतना तक कह दिया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की की जिद की वजह से विश्व युद्ध 3 की खतरा पैदा हो गया है। वहीं, जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन अपने देश के हिस्से का एक इंच हिस्सा भी रूस को नहीं देने वाला।

    इस बैठक के बाद कयास लगाए जाने लगे कि रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य और आर्थिक मदद पर रोक लग सकती है। बैठक के बाद यूक्रेन और अमेरिका के बीच मिनरल समझौता भी नहीं हुआ।  

    यूक्रेन को लेकर यूरोपीय देशों ने बनाया पीस प्लान

    इसी बीच यूरोपीय देशों ने यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति जता दी है। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने रविवार को कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बन चुकी है। प्लान को अमेरिका के सामने रखा जाएगा।  यूरोपीय नेताओं की बीच यह भी सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा।

    यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दूंगा, मिनरल डील भी करूंगा, बस अमेरिका ये काम करे...' जेलेंस्की ने ट्रंप से क्या की डिमांड?