'यूरोप में साहस की कमी, 30 करोड़ अमेरिकियों से क्यों मांग रहे मदद', जेलेंस्की के सपोर्ट में आकर ऐसा क्यों बोल गए पोलैंड के PM
ब्रिटेन में सिक्योरिटी समिट का आयोजन किया गया। यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। वहीं यूरोपीय देशों ने यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति जता दी है। इस बैठक से पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने ऐसी बात कही है जो अमेरिका को रास नहीं आएगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोपीय देशों की एकजुटता को और भी मजबूत करने व यूक्रेन की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन में सिक्योरिटी समिट का आयोजन किया गया। यूरोपीय नेताओं ने शिखर सम्मेलन में यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्वासन दिया। इस समिट में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के समाधान पर भी चर्चा हुई।
पोलैंड के पीएम ने अमेरिका को लेकर क्या कहा?
गौरतलब है कि सभी यूरोपीय देशों के नेताओं के बीच बैठक से पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने एक ऐसी बात कह दी, जो अमेरिका को पसंद नहीं आने वाला।
उन्होंने कहा, "यह एक विरोधाभास है कि 50 करोड़ यूरोप की जनता 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रही है कि वे 14 करोड़ रशियन से उनकी रक्षा करें। उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की स्थिति को एक “दुविधा” बताया और कहा, “हमें इस दुविधा से उबरने की जरूरत है।”
Polish PM Donald Tusk, speaking before his flight to London for the European Ukraine summit:
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) March 2, 2025
“500 million Europeans are asking 300 million Americans to defend them against 140 million Russians. [...] Europe today lacks the belief that we are truly a global force.” pic.twitter.com/qevKZyyW8Q
ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का दौरा किया था। वहां, उन्होंने ओवल ऑफिस (अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय) में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। ट्रंप ने गुस्से में आकर इतना तक कह दिया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की की जिद की वजह से विश्व युद्ध 3 की खतरा पैदा हो गया है। वहीं, जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन अपने देश के हिस्से का एक इंच हिस्सा भी रूस को नहीं देने वाला।
इस बैठक के बाद कयास लगाए जाने लगे कि रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य और आर्थिक मदद पर रोक लग सकती है। बैठक के बाद यूक्रेन और अमेरिका के बीच मिनरल समझौता भी नहीं हुआ।
यूक्रेन को लेकर यूरोपीय देशों ने बनाया पीस प्लान
इसी बीच यूरोपीय देशों ने यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति जता दी है। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने रविवार को कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बन चुकी है। प्लान को अमेरिका के सामने रखा जाएगा। यूरोपीय नेताओं की बीच यह भी सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।