Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain Election: पीएम सुनक ने शुरू किया धुआंधार चुनाव प्रचार, बोले- मैं हर वोट के लिए लड़ूंगा; विपक्षी लेबर पार्टी भी साध रही सियासी समीकरण

    Updated: Fri, 24 May 2024 06:00 AM (IST)

    ब्रिटेन में चार जुलाई को आम चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार से सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी के नेताओं ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। पीएम ऋषि सुनक ने कहा अगले कुछ सप्ताहों तक मैं हर वोट के लिए लड़ूंगा। एक दिन पहले पीएम सुनक ने छह सप्ताह बाद ही आम चुनाव की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

    Hero Image
    पीएम सुनक ने शुरू किया धुआंधार चुनाव प्रचार

    डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन में चार जुलाई को आम चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार से सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी के नेताओं ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। पीएम ऋषि सुनक ने कहा, अगले कुछ सप्ताहों तक मैं हर वोट के लिए लड़ूंगा। एक दिन पहले पीएम सुनक ने छह सप्ताह बाद ही आम चुनाव की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में राजनीतिक हलचल तेज

    माना जा रहा था कि जनवरी में प्रस्तावित चुनाव की घोषणा वह अक्टूबर में करेंगे। 44 वर्षीय भारतवंशी नेता सुनक ने बुधवार शाम को 10 डाउनिंग स्ट्रीट की सीढि़यों पर भीगते हुए आम चुनाव की घोषणा कर पूरे देश में एक राजनीतिक हलचल पैदा कर दी। ईस्ट लंदन में गुरुवार को अपने चुनावी अभियान में सुनक ने स्पष्ट योजना, निर्भीक कार्रवाई और सुरक्षित भविष्य का नारा दिया।

    चुनाव के लिए बारिश का समय क्यों चुना

    बीबीसी द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्होंने चुनाव के लिए बारिश का समय क्यों चुना। सुनक ने जवाब दिया कि यह दिखाता है वह किसी मौसम से डरने वाले नेता नहीं है। कहा, अगर कोई प्रधानमंत्री इस तरह के अहम बयान देता है तो इसका मतलब डाउनिंग स्ट्रीट की ओर उसके कदम तेजी से बढ़ रहे हैं, चाहे बारिश हो या धूप।

    उन्होंने कहा कि मैं देश की परंपराओं में मजबूती से विश्वास करता हूं, क्योंकि इसी की वजह से मैं-मैं हूं। वहीं, विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टर्मर ने अपने अभियान की शुरुआत केवल एक शब्द से की-बदलाव।

    हम अराजकता को समाप्त कर देंगे- लेबर पार्टी

    आगे कहा, चार जुलाई को हम सही चुनाव करेंगे। इस तरह हम अराजकता को समाप्त कर देंगे। हम इस तरह ब्रिटेन के पुनर्निमाण की शुरुआत कर देश में बदलाव कर सकते हैं।