Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi UK Visit: किंग चार्ल्स से मिले पीएम मोदी, भेंट किया खास गिफ्ट

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:06 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान गुरुवार को सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने किंग चार्ल्स तृतीय को शरद ऋतु में लगाए जाने वाले एक पेड़ का उपहार दिया। इसकी जानकारी शाही परिवार ने एक्स पर पोस्ट करके दी। पीएम मोदी का उपहार पर्यावरण पहल एक पेड़ माँ के नाम से प्रेरित है।

    Hero Image
    किंग चार्ल्स तृतीय से मिले पीएम मोदी (फोटो- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान गुरुवार को सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने किंग चार्ल्स तृतीय को शरद ऋतु में लगाए जाने वाले एक पेड़ का उपहार दिया। इसकी जानकारी शाही परिवार ने एक्स पर पोस्ट करके दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाही परिवार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज दोपहर, राजा ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान, महामहिम को इस शरद ऋतु में लगाए जाने वाले एक पेड़ का उपहार दिया गया, जो प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल, "एक पेड़ माँ के नाम" से प्रेरित है, जो लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।