अब लंदन में भी सजेगी महफ़िल, जश्न-ए-रेख्ता होगा वैश्विक
विश्व का सबसे बड़ा उर्दू और साहित्यिक त्योहार जश्न- ए- रेख्ता शनिवार को वैश्विक उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। लंदन के वेस्टमिनिस्टर चैपल में जश्न- ए- ...और पढ़ें

पीटीआई, लंदन। विश्व का सबसे बड़ा उर्दू और साहित्यिक त्योहार जश्न- ए- रेख्ता शनिवार को वैश्विक उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। लंदन के वेस्टमिनिस्टर चैपल में ''जश्न- ए- रेख्ता लंदन'' का आयोजन किया जाएगा। पूरे दिन चलने वाले आयोजन में उर्दू के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को दर्शाने वाले सत्र और प्रस्तुति जश्न के खास आकर्षण होंगे।
इसमें संगीत, बहस, रंगमंच, दास्तानगोई, नृत्य और मुशायरे के जरिए भारत, पाकिस्तान और ब्रिटेन के कलाकार, नर्तक, विद्वान और कवि अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। रेख्ता फाउंडेशन यूके की ट्रस्टी हुमा खलील ने कहा ' जश्न- ए- रेख्ता लंदन उपमहाद्वीप के बाहर उर्दू की लोकप्रियता और वैश्विक मौजूदगी का जश्न है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।