Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-UK: 'मॉस्को का ब्रिटेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं', रूसी दूतावास ने सभी आरोपों को किया खारिज

    लंदन स्थित रूसी दूतावास ने मंगलवार को कहा कि मॉस्को का ब्रिटेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही उसने बढ़ती आक्रामकता और दैनिक साइबर हमलों से संबंधित ब्रिटिश सरकार के आरोपों को भी खारिज कर दिया। रूसी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी आलोचना की और इसे रूस विरोधी बयानबाजी का एक नया दौर बताया।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    मॉस्को का ब्रिटेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं- रूसी दूतावास

    रॉयटर, लंदन। लंदन स्थित रूसी दूतावास ने मंगलवार को कहा कि मॉस्को का ब्रिटेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही, उसने बढ़ती आक्रामकता और दैनिक साइबर हमलों से संबंधित ब्रिटिश सरकार के आरोपों को भी खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन ने जारी किया था बयान

    ब्रिटेन ने सोमवार को कहा था कि वह रूस सहित नए खतरों से निपटने के लिए रक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण में आमूलचूल परिवर्तन करेगा।

    रूस विरोधी बयानबाजी का एक नया दौर- रूस

    सोमवार को रक्षा सुधार का अनावरण करने के बाद ब्रिटेन ने कहा था कि यूरोप युद्ध, बढ़ती रूसी आक्रामकता, नए परमाणु खतरों और दैनिक साइबर हमलों का सामना कर रहा है। रूसी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी आलोचना की और इसे ''रूस विरोधी बयानबाजी का एक नया दौर'' बताया।

    बयान में कहा गया है, ''ब्रिटेन और इसके लोगों के लिए रूस कोई खतरा नहीं है। हमारा कोई आक्रामक इरादा नहीं है और ब्रिटेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं है। हम ऐसा करने में रुचि नहीं रखते हैं, न ही हमें इसकी आवश्यकता है।''

    ब्रिटेन जेलेंस्की को कर रहा लगातार मदद

    गौरतलब है कि रूस और ब्रिटेन के बीच संबंध शीत युद्ध के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद वे और भी खराब हो गए। ब्रिटेन और अन्य नाटो सदस्यों ने कीव को बड़ी मात्रा में सैन्य और अन्य सहायता प्रदान की है।