Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Knife Attack: ब्रिटेन में चाकू से हमला, बच्चों समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल; हिरासत में एक आरोपी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 29 Jul 2024 11:01 PM (IST)

    इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया जिसमें बच्चों समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।

    Hero Image
    ब्रिटेन में चाकू से किए गए हमले में आठ लोग घायल।

    एएफपी, लंदन। इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चों समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

    पुलिस ने बताया कि इस मामले में लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान आरोपी और उसके पास से चाकू भी जब्त किया गया है।

    हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर

    पुलिस के मुताबिक, इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय व्यवसायी कोलिन पैरी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, उन्होंने कहा कि हमलावर ने कई युवा लड़कियों को भी चाकू मारा है।

    एक अन्य स्थानीय ने बताया कि उन्होंने 7 से 10 बच्चों को देखा जो गंभीर रूप से घायल थे और उनका खून बह रहा था। उन्होंने आगे बताया कि सभी को चाकू मारा गया है।

    यह भी पढ़ेंः

    'झपटमारी' के लिए IPC में नहीं था कोई प्रावधान, अब नए कानून में गैर जमानती अपराध; 3 साल सजा

    Tick Bite: स्पेन में इबोला जैसे वायरस से एक व्यक्ति की मौत, WHO ने माना खतरनाक बीमारी