Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: हमास द्वारा बंधक बनाई गई नौ साल की बच्ची के परिवार ने मनाया जन्मदिन, बच्चों पर रहम की अपील

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    हमास द्वारा बंधक मानी जा रही एमिली के पिता टॉम हैंड और सौतेली बहन नताली ने डबलिन में आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर से मुलाकात की और अपनी बेटी को खोजने के लिए सरकारी मदद की गुहार लगाई। माना जा रहा है कि बंधक बनाए गए 239 लोगों में करीब 40 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में 11500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

    Hero Image
    बंधक बनाई गई नौ साल की बच्ची का परिवार ने मनाया जन्मदिन (फोटोः एएफपी)

    एएफपी, लंदन। हमास द्वारा बंधक बनाई गई एक आयरिश-इजरायली लड़की के लिए जन्मदिन की पार्टी शुक्रवार को लंदन में आयोजित की गई जिसमें आयोजकों ने दोनों पक्षों से संघर्ष में बच्चों के प्रति दया दिखाने की अपील की। परिवार और समर्थकों ने कहा कि एमिली हैंड, जो अब नौ साल की है, किबुत्ज बीरी में एक दोस्त के घर पर सो रही थी, जब उसे और उसके दोस्त की मां को 7 अक्टूबर को पकड़ लिया गया था। माना जाता है कि हमास ने उसे बंधक बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में रहने वाले एक इजरायली और कार्यक्रम के आयोजक फ्लोरिट शोइहेट ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि-

    गाजा में अगवा किए गए मासूम बच्चे कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं हैं। यह एक मानवीय मुद्दा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और हम चाहते हैं कि इस पर कार्रवाई हो। हम चाहते हैं कि वो बात करें। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों को न भूला जाए। 

    माना जा रहा है कि बंधक बनाए गए 239 लोगों में करीब 40 बच्चे भी शामिल हैं। सेव द चिल्ड्रेन इंटरनेशनल चैरिटी के मुख्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों ने कपकेक के साथ एक टेबल लगाई और गुब्बारे, खिलौनों से अपहृत बच्चों को याद किया। सेव द चिल्ड्रेन के पीटर वॉल्श ने इजरायल और हमास से तत्काल युद्धविराम का अनुरोध किया।

    संघर्ष में एक बच्चे की भी मौत बहुत ज्यादा

    उन्होंने कहा, संघर्ष में एक बच्चे की भी मौत बहुत ज्यादा है... फिलहाल गाजा में अगर हम युद्धविराम नहीं करते हैं तो कई और बच्चे प्रभावित होंगे। हम पहले ही हजारों बच्चों पर जंग का असर देख चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में खाने की किल्लत से भुखमरी का अंदेशा, ईंधन न होने से UN ने रोका खाद्य सामग्री का वितरण

    इस सप्ताह की शुरुआत में एमिली के पिता टॉम हैंड और सौतेली बहन नताली ने डबलिन में आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर से मुलाकात की और अपनी बेटी को खोजने के लिए सरकारी मदद की गुहार लगाई।

    11,500 से ज्यादा की मौत

    हमास के प्रतिनिधियों का कहना है कि इजरायल की बमबारी और जमीनी हमले में गाजा पट्टी में 11,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक और हजारों बच्चे भी शामिल हैं।