Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन लेकर घुस गया युवक, लोगों को भी खिलाने की कोशिश; हिंदू समुदाय में आक्रोश

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    लंदन के इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति द्वारा फ्राइड चिकन खाने का वीडियो वायरल हो रहा है। अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का युवक रेस्टोरेंट में मांस परोसने के बारे में पूछता है और मना करने पर भी चिकन खाता है। उसने स्टाफ और ग्राहकों को भी चिकन ऑफर किया। इस घटना पर कई लोगों ने रोष व्यक्त किया है।

    Hero Image
    फ्राइड चिकन खाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। लंदन में इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति द्वारा फ्राइड चिकन खाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा युवक अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का लग रहा है और वह इस्कॉन के इस प्रसिद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट में काउंटर पर पूछता दिख रहा है कि क्या यहां मांस परोसा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, उसकी हिमाकत देखिए, मना किए जाने के बावजूद वह वहां स्टाफ और खाना खाने वाले लोगों के पास जाकर उन्हें भी चिकन ऑफर कर रहा है। एक्स पर तथवाम नाम के यूजर ने इसका वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा है कि इसे क्या कहें? नस्लवाद या फिर शुद्ध रूप से हिंदुओं के प्रति नफरत?

    कई यूजर ने प्रकट किया रोष

    अन्य कई यूजरों ने भी घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। वीडियो में दिख रहा है जब रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उसे बताया कि यहां मांस, प्याज या लहसुन वाला भोजन उपलब्ध नहीं है तो उसने केएफसी से लाया गया चिकन बकेट अपने बैग में से निकाला और रेस्टोरेंट के अंदर ही उसे खाने लगा। साथ ही क्लिप वह कह रहा है- 'हाय, क्या यह एक वेजिटेरियन रेस्टोरेंट है?'

    इस पर एक स्टाफ सदस्य जवाब देती है-'हां।' इसके बाद वह फिर से पूछता है- 'तो, यहां कोई मांस नहीं है, कुछ भी नहीं?' जिस पर वह कर्मी फिर वही जवाब देती है। इसके बाद वह चिकन खाते हुए ही वहां अन्य ग्राहकों के पास जा-जाकर उन्हें भी चिकन का ऑफर देता है। इस दौरान एक ग्राहक उससे कहता है-' माफ कीजिए, आप जो कर रहे हैं, वह यहां नियम विरुद्ध है और यह ठीक बात नहीं है।'

    हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश

    • हालांकि, उस युवक पर इसका कोई असर नहीं पड़ता और वह चिकन खाना जारी रखता है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बुलाया जाता है और उसे वहां से बाहर निकाला जाता है।यह घटना सामने आने के बाद वहां के हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या यह कृत्य नस्लीय प्रेरित था या धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने के मकसद से ऐसा किया गया।
    • एक यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई होगी। यह हिंदुओं के प्रति विशुद्ध नफरत है। उसे पता है कि हिंदू प्रतिशोध नहीं करेंगे, इसलिए उसने ऐसा करने की हिमाकत की।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इस तरह के व्यवहार को सभ्य समाज में कतई सहन नहीं किया जा सकता। कड़ी कार्रवाई जरूरी है।'

    यह भी पढ़ें- 'हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे', ममता की बांग्लादेश को खरी-खरी, कहा- किसी में हिम्मत नहीं कि बंगाल-बिहार...