Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM ऋषि सुनक ने भारतवंशी प्रोफेसर को दी बड़ी जिम्मेदारी, ब्रिटेन के प्राकृतिक इतिहास की करेंगे रखवाली

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:51 PM (IST)

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के अग्रणी भारतवंशी शिक्षाविद् यादविंदर माल्ही को लंदन के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। चार वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त प्रोफेसर माल्ही अवैतनिक सलाहकार की भूमिका में प्राकृतिक संरक्षण में संस्था की भूमिका की देखरेख करेंगे। इससे पहले मई 2020 में उन्हें बोर्ड में पहली बार नियुक्ति मिली थी।

    Hero Image
    ब्रिटेन के प्राकृतिक संग्रहालय बोर्ड में दोबारा सलाहकार बने यादविंदर माल्ही। (फोटो, एक्स)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के अग्रणी भारतवंशी शिक्षाविद् यादविंदर माल्ही को लंदन के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। चार वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त प्रोफेसर माल्ही अवैतनिक सलाहकार की भूमिका में प्राकृतिक संरक्षण में संस्था की भूमिका की देखरेख करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मई 2020 में उन्हें बोर्ड में पहली बार नियुक्ति मिली थी। प्रोफेसर माल्ही ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य अद्भुत, सम्मानित और बहुचर्चित संस्थान को अनुसंधान और सार्वजनिक-नीतिगत जुड़ाव में मदद करना है।

    हम प्राकृतिक दुनिया के साथ संबंधों को कैसे समझें?

    उन्होंने कहा कि सबसे बुनियादी सवाल है कि हम प्राकृतिक दुनिया के साथ अपने संबंधों को कैसे समझ और पुनर्स्थापित कर सकते हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के भूगोल और पर्यावरण स्कूल में पारिस्थितिकी तंत्र के प्रोफेसर माल्ही को 2020 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सेवाओं के लिए सीबीई (कमांडर ऑफ ब्रिटिश एंपायर) की पदवी से सम्मानित किया गया था।

    संरक्षण की दिशा में वैश्विक समानता के पक्षधर हैं माल्ही

    50 वर्षीय माल्ही ब्रिटिश पारिस्थतिकी सोसाइटी और एसोसिएशन फॉर ट्रॉपिकल बायोलाजी एंड कंजर्वेशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और वह विज्ञान व संरक्षण की दिशा में वैश्विक समानता के पक्षधर हैं।

    ये भी पढ़ें: Weather: सिंगापुर, फिलीपींस सहित कई देशों में चिलचिलाती गर्मी का कहर; थाईलैंड में लू लगने से अब तक 30 लोगों की मौत