Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-ब्रिटेन मजबूत रणनीतिक संबंध बनाने की दिशा में कर रहे काम: राजनाथ सिंह

    राजनाथ 22 साल में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं। इससे पूर्व भारत की ओर से तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस की ब्रिटेन यात्रा जनवरी 2002 में हुई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स के साथ एक अच्छी बैठक हुई। इस दौरान भारत-ब्रिटेन रक्षा संबंधों के पूरे आयाम की समीक्षा की गई।

    By Agency Edited By: Amit Singh Updated: Wed, 10 Jan 2024 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    भारत-ब्रिटेन मजबूत रणनीतिक संबंध बनाने की दिशा में कर रहे काम

    पीटीआई, लंदन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन मजबूत रणनीतिक संबंध चाहते हैं और इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष ग्रांट शाप्स से मुलाकात की। इस दौरान रक्षा सहयोग, सुरक्षा एवं रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दोनों के बीच बातचीत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ 22 साल में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं। इससे पूर्व भारत की ओर से तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस की ब्रिटेन यात्रा जनवरी 2002 में हुई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स के साथ एक अच्छी बैठक हुई। इस दौरान भारत-ब्रिटेन रक्षा संबंधों के पूरे आयाम की समीक्षा की गई। रक्षा सहयोग, सुरक्षा के साथ ही रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने से संबंधित कई मुद्दों पर भरी चर्चा हुई।

    भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बैठक में विचारों का आदान-प्रदान हुआ। शाप्स ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन और भारत के संबंध लेन-देन पर आधारित नहीं हैं, बल्कि दोनों देश विभिन्न समानताओं और साझा लक्ष्यों के साथ स्वाभाविक भागीदार हैं। द्विपक्षीय बैठक के बाद दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें से एक समझौता ज्ञापन द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय कैडेट आदान-प्रदान कार्यक्रम के संचालन से संबंधित है। इसके साथ ही अनुसंधान एवं विकास में रक्षा सहयोग के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और ब्रिटेन की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (डीएसटीएल) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

    मंत्रालय के अनुसार, ये दस्तावेज लोगों खासकर युवाओं के बीच आदान-प्रदान और दोनों देशों के रक्षा अनुसंधान सहयोग को गति प्रदान करेंगे। शाप्स ने हार्स गा‌र्ड्स परेड में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के लिए व्हाइटहाल पहुंचे राजनाथ सिंह का स्वागत किया। व्हाइटहाल ब्रिटिश सरकार का मुख्यालय है। वह डीआरडीओ, सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार रात लंदन पहुंचे। इस दौरान उनके ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करने और विदेश मंत्री डेविड कैमरन के साथ बैठक करने की भी उम्मीद है।

    स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना राजनाथ सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत मध्य लंदन के टैविस्टाक चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया। वह बाद में भारतीय संविधान के निर्माता बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तरी लंदन में आंबेडकर संग्रहालय गए। उन्होंने लंदन में प्रसिद्ध बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।