Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर बिना अनुमति के भारत सैटेलाइट फोन लेकर गए तो...' ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 10:00 PM (IST)

    ब्रिटेन की सरकार ने एक बड़ा बदलाव भारत के संदर्भ में किया है। ब्रिटेन की सरकार ने अपने नागरिकों को बिना लाइसेंस के भारत में सैटेलाइट फोन ले जाने या चलाने के खिलाफ चेतावनी दी है। अपनी सुरक्षा की समीक्षा के दौरान विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने साफ किया कि जो ब्रिटिश नागरिक बिना किसी अनुमति के सैटेलाइट फोन भारत में ले गए उन्हें वहां गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को भारत के लिए अपनी यात्रा परामर्श में बदलाव किया। उसने अपने नागरिकों को बिना लाइसेंस के भारत में सैटेलाइट फोन ले जाने या चलाने के खिलाफ चेतावनी दी है। विदेशी, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने अपनी सुरक्षा की समीक्षा करते हुए यह साफ किया कि जो ब्रिटिश नागरिक बिना किसी अनुमति के सैटेलाइट फोन भारत में ले गए, उन्हें वहां गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दूरबीनों के प्रयोग के लिए लेनी होगी अनुमति

    जारी परामर्श में कहा गया है कि श्रवण उपकरणों और शक्तिशाली कैमरों या दूरबीनों के लिए भी दूरसंचार विभाग से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। साथ ही ऐसे उपकरणों के बारे में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से सलाह ली जा सकती है। एफसीडीओ ने आगे कहा कि भारत में बिना लाइसेंस के सैटेलाइट फोन रखना या उनका उपयोग करना अवैध है।

    गौरतलब है कि सरकार की यह सलाह एक मार्गदर्शन है, न कि सरकार द्वारा लागू किया गया कोई कानून। इसका उद्देश्य यात्रियों को जोखिमों के बारे में निर्णय लेने में मदद करना है और यदि यह सलाह अनदेखी की जाती है, तो इससे यात्रा बीमा भी अमान्य हो सकता है।

    भारत ने नहीं किया कोई बदलाव

    भारत के लिए बाकी यात्रा सलाह में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा करने से बचने की चेतावनी शामिल है। वाघा को छोड़कर जहां यात्री सीमा पार कर सकते हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और मणिपुर क्षेत्रों के लिए भी यात्रा चेतावनियां जारी रखी गई हैं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों के अटैक में दो पुलिसकर्मियों की मौत, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा