Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'मैं अभी जिंदा हूं', भारतीय मूल के शख्स से मजाकिया अंदाज में बोले किंग चार्ल्स; कैंसर का करा रहे हैं इलाज

    King Charles कैंसर का इलाज करा रहे किंग चार्ल्स रॉयल फैमिली के एक समारोह में मजाकिया अंदाज में दिखे। कार्यक्रम में जब उनसे भारतीय मूल के शख्स ने उनका हाल-चाल पूछा तो किंग चार्ल्स ने हंसते हुए जवाब दिया मैं अभी जिंदा हूं। वाकये का वीडियो ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 21 Dec 2024 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    20 दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में एक भारतीय मूल के व्यक्ति के साथ किंग चार्ल्स। (YouTube/@royalchannel)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के किंग चार्ल्स कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच शुक्रवार को वह ब्रिटिश रॉयल फैमिली के एक कार्यक्रम में दिखे, जहां उनका मजाकिया अंदाज भी दिखा। समारोह में एक भारतीय मूल के शख्स उनका हाल-चाल पूछते हैं, जिसमें वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मैं अभी जिंदा हू्ं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बकिंघम पैलेस ने साल की शुरूआत में घोषणा की थी कि किंग चार्ल्स को कैंसर हो गया है। दरअसल किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने 20 दिसंबर को एक कार्यक्रम में भाग लिया। इसका वीडियो ब्रिटिश रॉयल फैमिली के यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया है। उन्हीं में से कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसमें एक ऐसा दृश्य भी शामिल है, जिसमें किंग से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मज़ाक किया।

    भारतीय मूल के शख्स पूछते हैं हाल-चाल

    वीडियो के एक हिस्से में देखा जा सकता है कि भारतीय मूल के एक शख्स किंग चार्ल्स से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं। वह कहते हैं, 'महामहिम, सुप्रभात, आप कैसे हैं?' जवाब में किंग चार्ल्स ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं अभी भी जीवित हूँ।'

    यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि राजा और रानी ने पूर्वी लंदन के वाल्थम फॉरेस्ट टाउन हॉल में सामुदायिक एकता के उत्सव में भाग लिया। जब एक प्रतिनिधि ने उनसे पूछा कि वे कैसे हैं तो चार्ल्स ने मज़ाक में कहा कि वे अभी भी जीवित हैं, यह खबर आने के बाद कि उनका कैंसर उपचार अगले साल तक जारी रहेगा। यात्रा के दौरान कैमिला ने शरण होटलों में रहने वाले बच्चों को खिलौने दान किए और बच्चों के गायन दल द्वारा एक प्रदर्शन सुनने के बाद, राजा ने मज़ाक में कहा कि उनके गरीब शिक्षकों को क्रिसमस की छुट्टियों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

    अगले साल भी जारी रहेगा इलाज

    वहीं ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में पैलेस के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि किंग चार्ल्स का उपचार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और एक प्रबंधित स्थिति के रूप में उपचार अगले साल तक जारी रहेगा।