यूरोप का सबसे व्यस्त Heathrow Airport होगा और 'बड़ा', बनेगा तीसरा रनवे, क्या बोले ब्रिटिश वित्त मंत्री रीव्स?
Heathrow Airport ब्रिटेन का हीथ्रो एयरपोर्ट यूरोप का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। लंदन में स्थित इस एयरपोर्ट पर तीसरा रनवे बनाए जाने की चर्चाएं जो काफी लंबे समय से चल रही है उस परियोजना को ब्रिटिश वित्त मंत्री ने हरी झंडी दे दी है। हालांकि पर्यावरण से जुड़े लोग इस पर ऐतराज जता रहे हैं। पढ़िए तीसरा रनवे बनने से ब्रिटेन को क्या फायदा होगा? क्या बोले ब्रिटिश मंत्री।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। यूरोप के सबसे व्यस्ततम लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट पर बिटिश सरकार ने तीसरा रनवे बनाने को लेकर अपनी ओर से समर्थन किया है। यह प्रस्ताव कई दशकों पुराना है जिसे यह समर्थन मिला है। तीसरे रनवे का प्रस्ताव राजनीतिक, कानूनी और पर्यावरणीय चुनौतियों से पहले ही घिरा हुआ है।
आर्थिक ग्रोथ को मद्देनजर रखते हुए ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री रेचेल रीव्स ने बुधवार को अपनी स्पीच में तीसरे रनवे से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी। इससे अब इस रनवे के बुनियादे ढांचे से जुड़ा काम हो सकेगा। हालांकि वित्त मंत्री की यह घोषणा सबसे महंगी और विवादास्पद विमानन परियोजनाओं में से एक है। इसे सहमति मिलना एक अहम पल है।
हीथ्रो एयरपोर्ट पर विकास के लिए 17.3 बिलियन डॉलर की जरूरत
इसी बीच हीथ्रो एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि 2003 से ही उसके टर्मिनल और रनवे अपनी पूरी कैपिसिटी से चल रहे हैं। पर्यटन और इसी रनवे से जुड़ी गतिविधियों में इजाफे के लिए करीब 17.3 बिलियन डॉलर की जरूरत होगी। बड़ी धनराशि की समस्या ही नहीं पर्यावरणविदों ने भी इस योजना को लेकर अपनी ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। साथ हीतर्क दिया कि इससे ब्रिटेन की पर्यावरण से जुड़ी प्रतिबद्धताएं खतरे में पड़ जाएंगी।
तीसरा रनवे बनने से बढ़ेगा वैश्विक कारोबार: रीव्स
रीव्स ने बुधवार को कहा कि हीथ्रो का तीसरा रनवे 'ब्रिटेन को दुनिया से कारोबार करने के लिए विश्व का सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाला स्थान बना देगा। वित्त मंत्री रीव्स ने इस बात पर जोर देकर कहा कि 'इस निर्णय को अब टाला नहीं जा सकता।'इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया
'व्यस्ततम एयरपोर्ट के लिए तीसरे रनवे की काफी जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि 'विश्व में कई ऐसे उभरते हुए बाजार और कारोबार की संभावनाओं वाले नए शहर हैं, जिनसे हमारी कनेक्टिविटी नहीं है। क्योंकि हीथ्रो या किसी दूसरे एयरपोर्ट पर उड़ाने भरने के लिए 'स्लॉट' ही नहीं है।'
हीथ्रो एयरपोर्ट से जुड़ी खास बातें
- हीथ्रो एयरपोर्ट मध्य लंदन में स्थित एक व्यस्ततम एयरपोर्ट है।
- हीथ्रो एयरपोर्ट और मध्य लंदन के बीच ट्रेन, ट्यूब या टैक्सी या स्थानीय बस से यात्रा की जा सकती है।
- हीथ्रो एक्सप्रेस से लंदन पैडिंगटन कत यात्रा हीथ्रो व सेंट्रल लंदन के बीच यात्रा में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगता है।
- एलिजाबेथ लाइन की ट्रेनें भी हीथ्रो टर्मिनल 2 और 3 तथा हीथ्रो टर्मिनल 5 से प्रस्थान करते हुए प्रमुख केंद्रीय लंदन स्टेशनों और उससे आगे तक चलती हैं।
- हीथ्रो एयरपोर्ट कम समय के लिए और दीर्घकालिक समय के लिए कार रखने के लिए पार्किंग की अच्छी सुविधा है।
तीसरे रनवे पर काम के लिए लग सकते हैं कई साल
- हीथ्रो ने कहा कि पिछले वर्ष हीथ्रो ने 83.9 मिलियन यात्रियों को सेवाएं दी, यात्रियों की संख्या के लिहाज से यह सबसे व्यस्त वर्ष था। हालांकि तीसरे रनवे पर काम शुरू होने में अभी कई वर्ष लग सकते हैं।
- सरकार इस बार गर्मी में इन प्रस्तावों पर शोध करेगी। इसके लिए संसद में वोटिंग की जरूरत होगी और कानूनी चुनौतियों का भी इस प्रस्ताव को सामना करना पड़ सकता है।
- तीसरे रनवे के लिए कोविड महामारी से पहले की इस योजना को 2020 में पर्यावरण संबंधी उलझनोंके आधार पर कोर्ट ने रोक दिया था। रीव्स ने कहा, 'मैं वाकई हैरान हूं कि हमारी योजना प्रणाली कितनी धीमी है। यह हास्यास्पद है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।