ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन 59 की उम्र में 8वीं बार बने पिता, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर से पिता बन गए हैं। इसकी जानकारी उनकी पत्नी कैरी जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी। कैरी ने अपने नए बच्चे को गोद में लिए हुए एक तस्वीर के साथ लिखा दुनिया में आपका स्वागत है फ्रैंक अल्फ्रेड ओडीसियस जॉनसन। बता दें बच्चे का जन्म 5 जुलाई को सुबह 9.15 बजे हुआ।
लंदन, एएफपी। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर से पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी कैरी ने मंगलवार को कहा कि दंपति के तीसरे बच्चे और पूर्व नेता के आठवें बच्चे का जन्म 5 जुलाई को हुआ है। कैरी जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए एक तस्वीर के साथ लिखा, "दुनिया में आपका स्वागत है फ्रैंक अल्फ्रेड ओडीसियस जॉनसन का जन्म 5 जुलाई को सुबह 9.15 बजे हुआ।" उन्होंने मजाक में कहा, "क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे पति ने कौन सा नाम चुना?" प्राचीन यूनानी मिथकों के प्रति जॉनसन के सुप्रसिद्ध प्रेम के संदर्भ में ये नाम चुना है।
कैरी ने आगे कहा, "मुझे बेबी बबल के नींद के हर मिनट से प्यार है। अपने दो बड़े बच्चों को अपने नए भाई को इतनी खुशी और उत्साह के साथ गले लगाते देखना सबसे अद्भुत बात है। हम सभी बहुत प्रभावित हैं।" उनके पहले बेटे विल्फ्रेड का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था। इसके बाद दिसंबर 2021 में बेटी रोमी का आगमन हुआ, जब जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे।
बता दें 59 वर्षीय जॉनसन ने पिछले महीने टोरी सांसद का पद छोड़ दिया था जब सांसदों को पता चला कि उन्होंने पार्टियों के बारे में अपने ज्ञान के बारे में संसद में झूठ बोला था। जॉनसन, जिनकी तीन बार शादी हो चुकी है, उनकी वकील मरीना व्हीलर से दूसरी शादी से चार बच्चे हैं, और अब 35 वर्षीय कैरी, जो कि कंजर्वेटिव पार्टी की पूर्व मीडिया सलाहकार हैं, से उनके तीन बच्चे हैं, जिनसे उन्होंने दो साल पहले शादी की थी।
सितंबर 2021 में, रोमी के जन्म से पहले और उसके कितने बच्चे थे, इस बारे में वर्षों की अटकलों के बाद, जॉनसन ने यूएस टीवी नेटवर्क एनबीसी को एक साक्षात्कार में पुष्टि की कि उस समय उसके छह बच्चे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।