Dark Web: लंदन से पैसा देकर भारत में बाल यौन शोषण करता था पूर्व अध्यापक, ब्रिटेन कोर्ट ने सुनाई 12 साल की कैद
भारत में पैसा देकर नाबालिगों से छोटे बच्चों का यौन शोषण करवाने का जुर्म कबूल कर चुके लंदन के पूर्व अध्यापक को 12 साल की कैद की सजा सुनाई गई। बता दें कि दक्षिण लंदन के ईस्ट डलविच का मैथ्यू स्मिथ डार्क वेब पर अश्लील सामग्री साझा करता था। एनसीए की वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह बड़ा अपराधी है एवं चीजों के साथ छेड़छाड़ करने में माहिर है।

लंदन, पीटीआई। भारत में पैसा देकर नाबालिगों से छोटे बच्चों का यौन शोषण करवाने का जुर्म कबूल कर चुके लंदन के एक प्राथमिक विद्यालय के पूर्व अध्यापक को बुधवार को 12 साल की कैद की सजा सुनाई गई।
NCA ने की थी गिरफ्तारी
दक्षिण लंदन के ईस्ट डलविच के 35 वर्षीय मैथ्यू स्मिथ को पिछले साल नवंबर में ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) ने गिरफ्तार किया था, क्योंकि जांचकर्ताओं के सामने खुलासा हुआ कि वह 'डार्क वेब' पर अश्लील सामग्री साझा करता है। उसे अब लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने सजा सुनाई है।
एनसीए के अनुसार, मैथ्यू स्मिथ को जब गिरफ्तार किया गया तब वह ऑनलाइन था और भारत में रह रहे एक नाबालिग से पैसे के बदले एक छोटे बच्चे की यौन तस्वीरें भेजने को कह रहा था। उसके कंप्यूटर पर डार्क वेबसाइट एवं फोरम भी खुला था, जो बाल यौन उत्पीड़न पर केंद्रित था।
एनसीए की वरिष्ठ अधिकारी हेलेन डोरे ने कहा,
वह बड़ा अपराधी है एवं चीजों के साथ छेड़छाड़ करने में माहिर है। उसने अपनी तरफ से किशोरों को छोटे बच्चों का यौन शोषण करने के लिए मजबूर किया।
'यौन अभिरूचि छिपाने में था माहिर'
उन्होंने कहा कि मैथ्यू स्मिथ बच्चों तक पहुंचने के लिए मौके की ताक में रहता था, लेकिन वह उनके सामने अपनी यौन अभिरूचि को छिपाने में माहिर था। वह अध्यापक एवं एक परामर्शदाता के रूप में काम करते हुए अपना गुनाह करता था तथा उसपर जो विश्वास व्यक्त करता था, उसके साथ वह विश्वासघात करता था।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैथ्यू स्मिथ के मन में अपने शिकार यानी जिसे वह नुकसान पहुंचाता था, उसके प्रति रत्तीभर दया या करुणा का भाव नहीं था। असल में वह बच्चों के लिए बहुत बड़ा खतरा है, लेकिन इस जांच से सुनिश्चित हुआ है कि वह लंबा समय सलाखों के पीछे गुजारेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।