Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    London: विदेश मंत्री जयशंकर ने पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर से की मुलाकात, कई द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 04:53 PM (IST)

    Jaishankar meets Tony Blair विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ब्रिटेन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। अपने इस लंदन दौरे पर उन्होंने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर (former British prime minister Tony Blair) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा की।

    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से की मुलाकात (फोटो- @DrSJaishankar)

     पीटीआई, लंदन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को यहां पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा की। जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और "मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति" देने के उद्देश्य से ब्रिटेन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मिलकर अच्छा लगा। हमारे द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा हुई।"

    पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने 1997 से 2007 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और 2007 से 2015 तक संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपीय संघ और रूस सहित मध्य पूर्व चौकड़ी के लिए दूत के रूप में कार्य किया।

    इजरायल ब्लेयर को इस युद्ध में बनाना चाहता है मानवीय समन्वयक 

    इजरायल-फलस्तीनी शांति वार्ता में मध्यस्थता में मदद करने के लिए स्थापित चौकड़ी हाल के वर्षों में काफी हद तक निष्क्रिय रही है। इजरायली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तेल अवीव युद्धग्रस्त गाजा पट्टी के लिए ब्लेयर को मानवीय समन्वयक के रूप में नियुक्त करना चाहता है।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: लंदन पुलिस को फलस्तीनी समर्थक बताना ब्रिटेन की गृह मंत्री को पड़ा महंगा, PM ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: खूनी संघर्ष के बीच दुनिया के दो सुपरपावर देश उठा रहे फायदा, जंग के बीच कुछ ऐसे चल रहे हैं दांव