Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के घर में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Tue, 13 May 2025 04:09 AM (IST)

    उत्तरी लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के घर में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये आग सोमवार को तड़के सुबह उनके निवास पर लगी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस पहुंची। इस घटना में किसी भी प्रकार के बड़ी हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के घर में लगी आग। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, लंदन। उत्तरी लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के घर में आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग सोमवार तड़के उनके निवास पर लगी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि आग लगने के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग से एक दरवाजे को नुकसान पहुंचा है।

    जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद से स्टार्मर प्रधानमंत्री के आधिकारिक डाउनिंग स्ट्रीट निवास में रह रहे हैं तथा पड़ोस में स्थित अपने पारिवारिक घर को किराए पर दिया है। पुलिस बल ने कहा कि आग की जांच की जा रही है और पूछताछ जारी रहने तक घेराबंदी की गई है। सोमवार को घर के बाहर पुलिस टीम की घेराबंदी दिखाई दी।

    लंदन में बत्ती गुल होने से ट्रेनें रुकीं

    लंदन में सोमवार को बड़े स्तर पर बिजली की आपूर्ति रुक गई। इसके कारण लंदन अंडरग्राउंड नेटवर्क में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई। बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से कई लाइनें सस्पेंड हो गईं और दोपहर की यात्रा के समय यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा और हजारों यात्री फंस गए।

    ट्रांसपोर्ट फार लंदन (टीएफएल) के बताया कि ये रुकावट कुछ ही मिनटों तक चली फिर भी इसने पूरे सिस्टम पर बड़ा प्रभाव डाला। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नेशनल ग्रिड समस्या थी। नेशनल ग्रिड समस्या में बेकरलू और सफ़्रागेट लाइनें पूरी तरह से बंद हो गईं, जबकि एलिजाबेथ, जुबली और नार्दर्न लाइनों को थोड़ी देर तक स्थगित करना पड़ा।