ब्रिटेन के पीएम के लिए खतरा बने मस्क, आखिर कैसे स्टारमर की कुर्सी पर गहराया संकट?
Elon Musk attacking Britain PM अमेरिका के बाद अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नजर दूसरे देशों की राजनीति पर है। ब्रिटेन की राजनीति में मस्क इफेक्ट देखने को मिल रहा है। एलन मस्क 6 महीने पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने कीर स्टारमर पर जमकर हमले बोल रहे हैं जिससे उनकी कुर्सी पर संकट गहराता दिख रहा है।
डिजिटल डेस्क, लंदन। Elon Musk attacking Britain PM अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुले तौर पर समर्थन करने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नजर अब दूसरे देशों की राजनीति पर है। अब ब्रिटेन की राजनीति में 'मस्क इफेक्ट' देखने को मिल रहा है।
दरअसल, एलन मस्क 6 महीने पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने कीर स्टारमर पर जमकर हमले बोल रहे हैं, जिससे उनकी कुर्सी पर संकट गहराता दिख रहा है।
स्टारमर की घटी लोकप्रियता
- मस्क के हमलों के चलते 'लेबर' पार्टी की लोकप्रियता भी घटने लगी है। यूगो के एक सर्वे के अनुसार, पार्टी की लोकप्रियता पिछले 6 महीने के सबसे निचले स्तर 26 फीसद पर पहुंच गई है। इससे स्टारमर की सत्ता पर संकट के बादल छाए हैं।
- राजनीतिक जानकारों के अनुसार स्टारमर की लोकप्रियता घटने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ब्रिटेन की राजनीति में अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की एंट्री है।
स्टारमर की खिलाफत, दक्षिणपंथी नेता का समर्थन
मस्क ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की एंट्री, खासकर मुस्लिम प्रवासियों के मुद्दे पर स्टारमर को घेर रहे हैं। उन्होनें अवैध प्रवासियों व पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल मामले में स्टारमर को निशाने पर लिया है। मस्क स्टारमर का विरोध तो कर ही रहे हैं, वहीं नाइजल फराज की धुर दक्षिणपंथी पार्टी 'रिफॉर्म यूके' का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
यही नहीं, मस्क फराज की पार्टी को फंड भी देने की बात कह रहे हैं। जब से मस्क फराज का समर्थन कर रहे हैं, रिफॉर्म यूके पार्टी की लोकप्रियता 6 महीने में ही 10 फीसदी बढ़कर 25 फीसद पर पहुंच गई है।
मुस्लिम विरोध से लोकप्रिय हुए फराज
- फराज आठ बार लगातार चुनाव लड़ने के बाद आखिरकार 2024 में पहली दफा सांसद बने।
- हालांकि, सांसद बनने के बाद उनकी लोकप्रियता मुस्लिम प्रवासियों के विरोध के कारण बढ़ी है।
- फराज का कहना है कि ब्रिटेन में रह रहे अवैध प्रवासी ही बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं।
- यही नहीं उनका मानना है कि रोजगार की कमी भी अवैध प्रवासियों के कारण है। फराज अवैध प्रवासियों के नाम पर स्टारमर को लगातार घेर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि स्टारमर कठोर निर्णय नहीं ले रहे हैं।
- ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई भी स्टारमर की कुर्सी के लिए खतरा बन रही है।
पहली बार राजनीति के केंद्र में तीन पार्टीयां
ब्रिटेन में बहुदलीय प्रणाली होने के बावजूद, वहां लेबर और कंजरवेटिव का ही दबदबा रहा है। अब तीसरी पार्टी रिफॉर्म यूके उभर रही है। यूरोप में ब्रिटेन ही अकेला देश बचा था जहां कट्टरवादी दक्षिणपंथी पार्टियां आधार नहीं बना रही थीं। अब जब मस्क ने मेक यूरोप ग्रेट अगेन (मीगा) का नारा दिया, जो ब्रिटेन की राजनीति भी बदलती दिख रही हैं।
दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कंजरवेटिव पार्टी की लोकप्रियता भी घट रही है। कंजरवेटिव पार्टी की लोकप्रियता घटकर 22 फीसद हो गई है। लोकप्रियता में पार्टी तीसरे नंबर पर आ गई है। यहां तक की पार्टी में तीन पूर्व पीएम ऋषि सुनक, लिज ट्रस और थेरेसा मे हैं। नवंबर 2024 में जब से पार्टी की कमान केमी बेडनॉच के हाथ में आई है, पार्टी की हालत खराब होती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।