Diwali 2023: ब्रिटेन में दिवाली की धूम, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देशवासियों को दी बधाई; जश्न के रंग में रंगा PMO
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को देशवासियों को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री सुनक ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से शुभकानाएं संदेश जारी की। इससे पहले पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी की।

पीटीआई, लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को देशवासियों को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री सुनक ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से शुभकानाएं संदेश जारी की।
सुनक ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की दी शुभकामनाएं
बता दें कि ऋषि सुनक खुद एक हिंदू हैं और वह हिंदू धर्म को काफी अधिक महत्व देते हैं। उन्होंने हिंदुओं को दिवाली और सिखों को बंदी छोड़ दिवस की बधाई देते हुए भारतीय विरासत के बारे में बताया।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने कहा,
ब्रिटेन समेत पूरे दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं। साथ ही हमारे सिख समुदाय के दोस्तों को बंदी छोड़ दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपलोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
खास अंदाज में दिखे पीएम सुनक
ऋषि सुनक ने कहा कि अंधेरे पर प्रकाश की जीत के रूप में दिवाली पर्व उज्जवल कल का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री और एक कट्टर हिंदू के रूप में मुझे उम्मीद है कि दिवाली पर्व जातीय और सांस्कृतिक विविधता का पर्व है, जो ब्रिटेन को खास बनाता है।
रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए कई लोग
इससे पहले, पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी की। इस रिसेप्शन में भारत के कई जाने माने लोग पहुंचे थे। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और प्रीति जिंटा समेत कई अन्य हस्तियों ने भाग लिया था।
जश्न के रंग में रंगा प्रधानमंत्री कार्यालय
वहीं, दिवाली को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय सह आवास को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। साथ ही ऋषि सुनक के कार्यभार संभालने के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस वजह से भी यहां दिवाली की धूम दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।