इस मल्टीनेशनल कंपनी ने कर्मचारियों को हमेशा के लिए दी वर्क फ्रॉम होम की छूट, जानें क्या रही वजह...
कोविड-19 के कराण बड़े-बड़े ऑफिसों से चलने वाला काम लोग अपने घरों से बैठ कर बहुत ही आसानी से कर रहे हैं। ऐसे में कुछ अंतराष्ट्रिय कंपनियां काम करने के इस तरीके को हमेशा के लिए अपनाने पर विचार कर रही हैं।

लंदन, एजेंसी: विश्व में फैली कोविड-19 महामारी के कारण पारंपरिक काम करने के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। मौजूदा दौर में बड़े-बड़े ऑफिसों से चलने वाला काम, लोग अपने घरों से बैठ कर बहुत ही आसानी से कर रहे हैं। ऐसे में कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियां काम करने के इस तरीके को हमेशा के लिए अपनाने पर विचार कर रही हैं, तो कुछ ने अपने कर्मचारियों को हमेशा के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑपशन देने में जरा भी देरी नहीं की। मल्टीनेशनल कंपनी डेलॉइट ने अपने यूके कर्मचारियों को पूर्ण रूप से वर्क फ्लेक्सिबिलिटी देने का फैसला किया है।
पूरी तरह होगा वर्क फ्लेक्सिबिलिटी
डेलॉइट ने अपने 20 हजार यूके कर्मचारियों से कहा है कि कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंध हटने के बाद भी वे जहां से चाहें वहां से काम कर सकते हैं। कंपनी ने पूर्ण रूप से वर्क फ्लेक्सिबिलिटी अपनाने का फैसला किया है। शुक्रवार को डेलॉइट के वरिष्ठ साझेदार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड ह्यूस्टन ने एक ईमेल के जरिए कर्मचारियों से कहा कि, वो कंपनी के कर्मचारियों को दिनों की तय अवधि और ऑफिस से ही काम करने के लिए बाध्य नहीं करेंगे।
कर्मचारी तय करें अपना वर्क पैटर्न
ह्यूस्टन ने ईमेल में आगे लिखा कि अब हमारे लोग यह चुन सकते हैं कि वे ऑफिस में कितने दिन आएंगे, लेकिन अगर वो ऐसा चाहते हैं तो इस बात पर ध्यान देना होगा कि, हम अपने क्लाइंटस को सबसे अच्छी सर्विस दें। डेलॉइट का कदम उसे अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों केपीएमजी, ईवाई और पीडब्ल्यूसी से अलग करता है। क्योंकि, उन्होंने सभी कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन ऑफिस आने के लिए बाध्य किया है।
देश की सीमा में काम करने की आजादी
डेलॉइट की इस योजना के तहत के कर्मचारियों को ब्रिटेन से ही काम करने की आजादी है, लेकिन फर्म इस बात पर भी विचार कर रही है कि क्या कर्मचारी भविष्य में एक तय समय के लिए विदेशों से भी काम कर सकते हैं। कंपनी द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वे में सामने आया है कि, 96 फीसद अपने काम करने के तरीके को चुनने की स्वतंत्रता चाहते हैं। वहीं कुछ का ये मानना है कि, हफ्ते में दो दिनों के लिए ऑफिस से काम करने में कोई परेशानी नहीं है।
जगह की मांग में बड़ी गिरावट
गौरतलब है कि, डेलॉइट भी कई कंपनियों में से एक है जिसने हाल ही में रिमोट वर्किंग के कारण जगह की कम मांग के कारण अपने कुछ ऑफिस बंद कर दिए। ह्यूस्टन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कभी देश की सरकार पूरी क्षमता से ऑफिसों में वापसी की अनुमति देगी। उस वक्त डेलॉइट ऑफिस बिल्डिंग का इस्तेमाल मुख्य तौर पर टीम मीटिंग, प्रशिक्षण और क्लाइंट मीटिंग के लिए होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।