Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन: सिख पुलिसकर्मी ने 12 वर्षीय बच्चे को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद मिली महिला अधिकारी को सजा

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 06:06 PM (IST)

    बर्मिंघम में बीते साल एक बच्चे की पिटाई के मामले में पूर्व महिला पुलिस अधिकारी को सजा सुनाई गई है। मारपीट के दौरान 12 साल के बच्चे का गाल कट गया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बीते महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

    Hero Image
    बच्चे को पीटने के आरोप में महिला पुलिसकर्मी को सजा सुनाई गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, लंदन। बर्मिंघम में महिला सिख पुलिस अधिकारी को 12 साल के एक बच्चे को थप्पड़ मारने के जुर्म में सजा सुनाई गई है। आरोप है कि महिला ने बीते साल ऑफ ड्यूटी के दौरान स्कूली बच्चे को थप्पड़ मारा था। महिला को दोषी पाए जाने के बाद 12 महीने की कम्यूनिटी ऑर्डर का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी के मुताबिक, 41 वर्षीय शरणजीत कौर ने बीते महीने वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस सिपाही के पद से इस्तीफा दे दिया था। इंडिपेंडेंट ऑफिस फॉर पुलिस कंडक्ट (आईओपीसी) की जांच के बाद उन पर आरोप लगाया गया था। बर्मिंघम मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने वह पेश हुईं और उन्हें दोषी करार दिया गया। आईओपीसी ने कहा कि उन्होंने पिछली सुनवाई के दौरान अपराध में हाथ होने से इन्कार किया था।

    आईओपीसी के अधिकारी ने कहा, 'पुलिस अधिकारियों को आवश्यक और उपयुक्त हालात में ही बल इस्तेमाल करने की इजाजत है। महिला अधिकारी के पास बच्चे पर हमला करने का कोई कारण नहीं था और ना ही अधिकारी को खतरा था।'

    पीड़ित की उम्र अधिकारी को दोषी ठहराने के लिए गंभीर कारण है। शरणजीत कौर की इस हरकत से जनता में पुलिस का विश्वास कम हुआ है। उन्हें सही तरीके से दोषी ठहराया गया है।

    बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल

    आईओपीसी की जांच के अनुसार, पुलिस अधिकारी द्वारा लड़के को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है। ये घटना बीते साल 13 अक्टूबर की है। वीडियो वायरल होने के बाद वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने आईओपीसी को एक कंडक्ट रेफरल भेजा। इस मामले में पीड़ित के परिवार की तरफ से भी शिकायत की गई है।

    मारपीट में कटा बच्चे का गाल

    मजिस्ट्रेट को बताया गया कि पुलिस अधिकारी ने अक्टूबर 2022 में शहर के ग्रेट किंग स्ट्रीट नॉर्थ इलाके में स्कूली बच्चों के साथ हुए झगड़े के दौरान हस्तक्षेप किया था। वीडियो में महिला अधिकारी बच्चों को धक्का मारते दिखाई दे रही हैं। महिला ने बच्चे को धक्का मारा और पूछा "तुम कौन हो?" इतना ही नहीं, महिला ने कार की चाबियों का एक सेट पकड़े हुए उसके चेहरे पर मारा। अधिकारी की पिटाई से बच्चे का गाल भई कट गया। चश्मदीद द्वारा पूछने पर महिला ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया।

    ये भी पढ़ें:

    New York: 'आइए राम, सीता और गांधी के विचारों को अपनाएं', न्यूयॉर्क के मेयर एडम्स का लोगों को खास संदेश