Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास के साथ जंग में इजरायल को मिला ब्रिटेन का साथ, सुनक बोले- मैं ब्रिटिश यहूदी समुदाय के साथ खड़ा हूं

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 05:19 PM (IST)

    Israel Hamas War। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल पर हमास के हमले को भयानक और बर्बरतापूर्ण बताया है। उन्होंने इजरायल को निरंतर समर्थन देने का वादा किया है। सुनक ने कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं। इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। एक सप्ताह पहले इजरायल में हुई भयावहता और बर्बरता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है।

    Hero Image
    Israel Hamas War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल का किया समर्थन

    पीटीआई, लंदन। Hamas vs Israel। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इजरायल पर हमास का हमला भयानक और बर्बरतापूर्ण'

    ऋषि सुनक ने इजरायल पर हमास के हमले को भयानक और बर्बरता पूर्ण बताया गया है। उन्होंने इजरायल को निरंतर समर्थन देने का वादा किया है। 

    यह भी पढ़ें: इजरायल हमले के मास्टरमाइंड पर IDF की कड़ी नजर, लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड बोले- 'बुराई का चेहरा है याह्या सिनवार'

    शनिवार शाम को 10 डाउनिंग स्ट्रीट और सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में सुनक ने देश में यहूदी समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि सभी सुरक्षात्मक उपाय तैनात किए जाएंगे। उन्होंने यह बात तब कही, जब हजारों फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने लंदन की सड़कों पर इजरायल विरोधी नारे लगाते हुए मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर, मौत के साये में गाजा के लोग

    'इजरायल में हुई भयावहता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता'

    सुनक ने कहा कि एक सप्ताह पहले इजरायल में हुई भयावहता और बर्बरता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। भयानक और क्रूर तरीके से लोगों को उनके अपनों से छीन लिया गया। मुझे पता है कि आने वाले दिन और सप्ताह बहुत कठिन रहेंगे। उन्होंने आगे कहा,

    इजरायल के लोगों से मैं कहता हूं कि ब्रिटेन आपके साथ है। इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। हम इजरायल को उसकी उचित सुरक्षा बहाल करने में समर्थन देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

    हमास के हमले में ब्रिटिश नागरिकों की भी हुई मौत

    बता दें, हमास के हमले में जान गंवाने वालों में ब्रिटेन के नागरिक भी शामिल हैं। सुनक ने सभी पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। उन्होंने कहा,

    मैं स्पष्टवादी हूं। हम इजरायल के साथ खड़े हैं, न सिर्फ आज, न सिर्फ कल, बल्कि हमेशा। मैं ब्रिटिश यहूदी समुदाय के साथ खड़ा हूं।

    ब्रिटेन में विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने इजरायल पर हमास के हमले और उसके बाद जवाबी कार्रवाई के एक सप्ताह पूरे होने पर गाजा में हिंसा से भाग रहे फलस्तीनियों के लिए सुरक्षित मानवीय गलियारे की मांग की है।