Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात नवजातों की हत्या की दोषी नर्स को अपील करने की नहीं मिली परमिशन, मिल चुकी है उम्र कैद की सजा

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 24 May 2024 10:22 PM (IST)

    सात नवजातों की हत्या और छह अन्य की हत्या के प्रयास में दोषी ठहराई गई ब्रिटिश नर्स को अपील करने की अनुमति नहीं दी गई। 34 वर्षीय लुसी लेटबी ने पिछले साल दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद फैसले को चुनौती देने की अनुमति मांगी थी। ब्रिटेन की अपील अदालत के तीन-न्यायाधीशों के पैनल ने अप्रैल में मामले की सुनवाई की थी।

    Hero Image
    क्राउन कोर्ट की जूरी ने नर्स को अपराधों के लिए दोषी पाया था। (फोटो, रॉयटर्स)

    एपी, लंदन। सात नवजातों की हत्या और छह अन्य की हत्या के प्रयास में दोषी ठहराई गई ब्रिटिश नर्स को अपील करने की अनुमति नहीं दी गई। 34 वर्षीय लुसी लेटबी ने पिछले साल दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद फैसले को चुनौती देने की अनुमति मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन की अपील अदालत के तीन-न्यायाधीशों के पैनल ने अप्रैल में मामले की सुनवाई की थी और शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। न्यायाधीश ने कहा कि उसके आवेदन को सुनने के बाद हमने सभी आधारों पर अपील करने की अनुमति देने से इनकार करने का निर्णय लिया है।

    क्राउन कोर्ट की जूरी ने नर्स को अपराधों के लिए दोषी पाया था

    मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की एक जूरी ने उसे उन अपराधों के लिए दोषी पाया था, जो जून 2015 और जून 2016 के बीच उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर हॉस्पिटल की नवजात इकाई में हुए थे। ब्रिटिश अदालती मामलों में अधिकांश प्रतिवादियों के पास अपील करने का स्वत: अधिकार नहीं है। उन्हें अपील करने की अनुमति लेनी होती है।

    ये भी पढ़ें: 'रफाह में तत्काल सैन्य कार्रवाई रोके इजरायल', अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेश के विरोध में इन दो देशों ने जंग का किया समर्थन