जिस्मफरोशी में 'आड़े' आ रही थीं बेटियां तो उतार दिया मौत के घाट, अंतिम संस्कार में ठहाके लगा रही थी मां
ब्रिटेन की अदालत ने लुईस पोर्टन नामक महिला को अपनी दो बेटियों लेक्सी ड्रेपर और स्कारलेट वॉन की हत्या करने के आरोप में 32 साल की सजा सुनाई। लुईस ने अपने बच्चों को इसलिए मार डाला क्योंकि वे उसके एस्कॉर्ट काम में आड़े आ रहे थे। मामले की जांच में लुईस के अपराध के संकेत भी मिले जिसमें इंटरनेट पर हत्या से संबंधित सर्च शामिल थे।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। ब्रिटेन की एक अदालत ने एक महिला को उसकी ही दो बेटी को मौत के घाट उतार देने के लिए 32 साल की सजा सुनाई है। महिला ने अपनी बेटियों को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह कथित तौर पर उसके जिस्मफरोशी के धंधे के बीच आ रही थी। आरोपी महिला का नाम लुईस पोर्टन है।
लुईस ने अपनी तीन साल की बेटी लेक्सी ड्रेपर की दम घोंटकर हत्या कर दिया था और 16 महीने की बेटी स्कारलेट वॉन को भी मार डाला था। जब उसकी छोटी बेटी अस्पताल में मौत से लड़ रही थी, तो पोर्टन ने मज़ाक में कहा था, "मेरे पास दो थे, अब एक रह गया है।"
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अदालती सुनवाई में बोलते हुए लुईस ने कहा कि उनके बच्चे "उनके मनचाही चीजें करने में आड़े आते थे।"
क्या काम करती थी महिला?
लुईस पर्पलपोर्ट नामक एक वेबसाइट के लिए काम कर रही थी और वह "लॉलीपॉप" नामक एक एस्कॉर्ट के तौर पर काम करती थी। इस काम में उसे सिर्फ 30 पाउंड मिलते थे, इसे कमाने के लिए वह अपने बच्चों को रिश्तेदारों के हवाले कर आती थी।
वारदात के दिन क्या हुआ था?
15 जनवरी 2018 को पोर्टन ने लेक्सी की हत्या कर दी और फिर यह बहाना बनाकर 999 डायल किया कि उसकी बेटी बीमार है। जब पैरामेडिक्स उसके घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बच्ची की त्वचा "पीली और धब्बेदार थी और उसके होंठ नीले थे" और मृत शरीर में कठोरता आनी शुरू हो गई थी, जिससे संकेत मिलता था कि वह "कुछ समय के लिए" मर चुकी थी।
18 दिनों के बाद, पोर्टन ने बच्ची स्कारलेट की हत्या करने के बाद फिर से यही प्रक्रिया अपनाई। अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद मां “शांत और भावशून्य” रही और उसे अंतिम संस्कार के वक्त में हंसते हुए भी देखा गया।
ऐसे खुला लुईस का भेद?
उसके अपराध तब और खुलकर सामने आ गए जब पुलिस को पता चला कि लेक्सी की मौत वाले दिन उसने इंटरनेट पर खोजबीन की थी। लुईस ने सर्च की थी कि एक शरीर को "ठंडा होने" में कितना समय लगता है। उसने यह भी सर्च किया कि "मरने के कितने समय बाद किसी को फिर से जिंदा किया जा सकता है?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।