Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह रे किस्मत! 50 साल पहले खोई थी Rolex घड़ी, अब इस तरकीब से मिली

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 18 Jun 2024 03:17 PM (IST)

    लंदन से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां एक ब्रिटिश किसान को उसकी खोई हुई बेशकीमती रोलेक्स घड़ी 50 साल बाद मिली है। यह संभव एक मेटल डिटेक्टरिस्ट की बदौलत हो पाया है। किसान की यह घड़ी जब खोई थी तब उसे लगा था कि उसकी घड़ी उसके गाय ने निगल लिया है। यह घटना किसान के साथ 1970 के शुरुआती साल में हुआ था

    Hero Image
    लंदन के किसान को मिली उसकी खोई हुई रोलेक्स घड़ी (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, लंदन। लंदन में एक मेटल डिटेक्टरिस्ट की बदौलत के किसान को अपनी बेशकीमती घड़ी फिरसे मिल गई। यह एक रोलेक्स घड़ी थी जो 50 साल पहले 1970 के शुरुआती दौर में किसान से खो गया था। जिसके बारे में 95 वर्षीय ब्रिटिश किसान का मानना ​​था कि उसे गाय ने खा लिया था, आधी सदी बीत जाने के बाद किसान को फिर से उसकी बेशकीमती घड़ी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स स्टील ने कहा कि उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में घड़ी खो दी थी। किसान ने तब एक पशु चिकित्सक से भी राय लिया था जिसमें उसको पशु चिकित्सक ने कहा कि गाय ने इसे घास के साथ खा लिया होगा। 

    जमीन पर मिली किसान की खोई हुई घड़ी 

    अब, एक मेटल डिटेक्टरिस्ट ने ओसवेस्ट्री के मोर्डा में ट्रेफ्लैच हॉल के मालिक को उसकी ज़मीन पर घड़ी मिलने के बाद उसे वापस कर दिया है। किसान स्टील ने इस खोज को 'भाग्य का खेल' बताया और कहा कि इतने समय के बाद यह 'अद्भुत' एक्सपीरियंस था।

    घड़ी का डायल हो गया हरे रंग का 

    किसान ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं घड़ी को फिर से देख पाऊंगा। लेकिन अब मुझे यह मिल गया है। मेरे पास घड़ी  का केवल आधा हिस्सा बचा है, बाकी आधा हिस्सा शायद खो गया होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास घड़ी है, लेकिन यह खराब हो रही है। इसका डायल हरा हो गया है, लेकिन इसमें जंग नहीं लगी है।'

    यह घड़ी अब बस एक यादगार चीज

    स्टील ने घड़ी खोजने वाले मेटल डिटेक्टरिस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपनी खोज को आसानी से स्वीकार नहीं कर सकता था। किसान ने कहा कि अभी और भी कीमती सामान मिल सकता है, उसने मेटल डिटेक्टरिस्ट को अपनी ज़मीन पर काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। किसान ने कहा कि जहां तक ​​घड़ी की बात है यह अब सिर्फ एक यादगार चीज होगी, क्योंकि इसे ठीक कराने में बहुत ज़्यादा खर्च आएगा।

    यह भी पढ़ें- बंदूक की नोंक पर US सीक्रेट सर्विस एजेंट के साथ हुई लूटपाट, राष्ट्रपति बाइडन की कैलिफोर्निया यात्रा के दौरान हुई वारदात