British Airways Flights: ब्रिटिश एयरवेज ने रद की दर्जनों उड़ानें, 16 हजार यात्र‍ियों को होना पड़ा परेशान

प्रभावित 42 उड़ानों में से अधिकांश यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हीथ्रो से आने-जाने के छोटे मार्गों पर थीं। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा हम तकनीकी समस्या से अवगत हैं जिसे ठीक करने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।