Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ukraine War: यूक्रेन से पहले पुतिन ने ब्रिटेन पर हमला करने की दी थी धमकी, बोरिस जॉनसन बोले- मुझे फोन पर धमकाया

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 09:37 AM (IST)

    Boris Johnson on Putin ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने से पहले मुझपर हमला करने की धमकी दी थी। उन्होंने बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में इसका खुलासा किया।

    Hero Image
    Boris Johnson on Putin बोरिस जॉनसन का बड़ा दावा।

    लंदन, एजेंसी। Boris Johnson Claim on Putin  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। जॉनसन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने से पहले मुझ पर मिसाइल दागने की धमकी दी थी। पूर्व पीएम ने कहा कि पिछले साल 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने से पहले पुतिन ने मुझे साथ न देने को कहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन ने जॉनसन को फोन कर दी धमकी

    जॉनसन ने बताया कि एक फोन कॉल के दौरान पुतिन में मिसाइल हमले की धमकी दी थी। सोमवार को प्रसारित 'पुतिन वर्सेस द वेस्ट' नामक बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में पूर्व ब्रिटिश पीएम ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने मुझे कहा था कि मैं तुम्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन तुम पर एक मिसाइल गिराने में मुझे केवल एक मिनट लगेगा। 

    जॉनसन ने दी थी चेतावनी

    पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह भी कहा कि उन्होंने पुतिन को चेताया था कि अगर वे यूक्रेन पर हमला करते हैं तो रूस मुसीबत में फंस सकता है, क्योंकि पश्चिमी देश उन पर प्रतिबंध लगा देंगे और अधिक नाटो सैनिकों को रूसी बोर्डर पर बढ़ा दिया जाएगा मिलेगा। बीबीसी ने बताया कि उन्होंने पुतिन को यह कहकर रूसी सैन्य कार्रवाई को रोकने की भी कोशिश की कि यूक्रेन "निकट भविष्य के लिए" नाटो में शामिल नहीं होगा।

    रक्षा सचिव बोले- ताकत दिखाना चाहता था रूस

    बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस भी हैं, जो पिछले साल 11 फरवरी को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई से मिलने के लिए मास्को गए थे। डॉक्यूमेंट्री में से पता चला कि वैलेस इस आश्वासन के साथ गए थे कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा, लेकिन उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष जानते हैं कि यह एक झूठ है। उन्होंने रूस के हमले को "बदमाशी और ताकत का प्रदर्शन" के रूप में वर्णित किया।