Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshata Murty: अक्षता मूर्ति की 42 हजार की ड्रेस का क्यों उड़ रहा मजाक? सुनक के भाषण से ज्यादा बटोर रही सुर्खियां

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 06 Jul 2024 11:15 AM (IST)

    ब्रिटेन के आम चुनाव में हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने अपना विदाई भाषण दिया। इस बीच सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति उनके पीछे बिल्कुल शांति से खड़ी थी। हालांकि सभी का ध्यान सुनक के भाषण से ज्यादा मूर्ति की ड्रेस पर थी। दरअसल उनकी इस ड्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

    Hero Image
    अक्षता मूर्ति की 42 हजार की ड्रेस का क्यों उड़ रहा मजाक? (Image: Reuters)

    एजेंसी, लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को करारी हार का सामना करना पड़ा। 14 साल बाद लेबर पार्टी ने बड़े बहुमत के साथ कंजर्वेटिव को हराकर जीत हासिल की है। 

    डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर सुनक के अपना विदाई भाषण दिया। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपने पति के पीछे शांति से खड़ी होकर भाषण सुनते हुए नजर आई। हालांकि, अक्षता मूर्ति ने अपने पति के इस्तीफे के भाषण के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जी हां, अक्षता की इस ड्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीली, सफेद और लाल रंग की ड्रेस क्यों हुई ट्रोल?

    दरअसल, अक्षता ने नीले, सफेद और लाल रंग की पैटर्न वाली एक ड्रेस पहनी थी। सुनक के भाषण के दौरान सबकी निगाहें उनकी ड्रेस पर गई। इस ड्रेस की कीमत 395 पाउंड यानी 42 हजार रुपये की है। अब इस ड्रेस में ऐसा क्या था जो मजाका का कारण बन गया। दरअसल, नीला, सफेद और लाल कलर ब्रिटेन के फ्लैग से बिल्कुल मिलता-जुलता है।

    वहीं, इसमें नीचे की तरफ लाल, नीला और सफेद धारियां बनी हुई थी जो कि टोरी के ध्वज का रंग है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अक्षता मूर्ति ने इस ड्रेस को पहन टोरी की वर्तमान स्थिति को बंया किया है। 

    क्या कह रहे इंटरनेट यूजर्स?

    सोशल मीडिया यूजर्स मूर्ति की पोशाक के पैटर्न का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है, क्योंकि यह ड्रेस काफी चमकदार और आखों को चुभने वाली थी। एक यूजर ने कहा, 'अक्षता मूर्ति की पोशाक एक स्टीरियोग्राम है और यदि आप काफी देर तक आंखें सिकोड़कर देखेंगे तो कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरता एक हवाई जहाज दिखाई देगा।' वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'अक्षता मूर्ति की पोशाक भी एक क्यूआर कोड है जो आपको डिज़नीलैंड का फास्ट पास दिलाती है।' 

    बता दें कि अक्षता मूर्ति, अरबपति नारायण मूर्ति की बेटी हैं, जो टेक दिग्गज इंफोसिस के संस्थापक हैं। संडे टाइम्स की 2024 रिच लिस्ट के अनुसार, यह दंपति नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सबसे धनी निवासी हैं, जिनकी संपत्ति 651 मिलियन पाउंड ($815 मिलियन) है।

    यह भी पढ़ें: Rishi Sunak: ब्रिटेन में सत्ता की जंग हारे सुनक, क्या अमीरी बनी रास्ते का कांटा?

    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर में अवैध तरीके से घुसे चार लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार