आइंस्टीन और हाकिंग से तेज है 11 वर्षीय केविन का दिमाग, आईक्यू स्कोर जानकर लोग दंग
IQ score भौतिक विज्ञानी स्टीफन हाकिंग का आइक्यू स्कोर 160 था और वही आइंस्टीन का आइक्यू भी इसी के समान माना जाता है। टेस्ट में बैठने वाला केविन सबसे कम उम्र वाला प्रतिभागी था। उसके पिता ने बताया कि इस नतीजे का अनुमान हमें पहले ही लग गया था।

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन का 11 वर्षीय बच्चा केविन स्वीनी अपने तेज दिमाग की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। केविन ने एडिनबर्ग में क्वेकर मीटिंग हाउस में आइक्यू टेस्ट दिया था। टेस्ट में उसने 162 अंक प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है इतना ज्यादा आइक्यू दुनिया में केवल एक प्रतिशत लोगों का होता है। भौतिक विज्ञानी स्टीफन हाकिंग का आइक्यू स्कोर 160 था और वही आइंस्टीन का आइक्यू भी इसी के समान माना जाता है। टेस्ट में बैठने वाला केविन सबसे कम उम्र वाला प्रतिभागी था। उसके पिता ने बताया कि इस नतीजे का अनुमान हमें पहले ही लग गया था। केविन ने छह साल की उम्र में आवर्त सारणी को याद कर लिया था।
6 साल में याद कर चुका था केमिस्ट्री का पीरियॉडिक टेबल
इस छोटे बच्चे को ऑटिज्म बीमारी है। वो जब 6 साल का था तभी से उसे पूरा पीरियॉडिक टेबल याद हो गया था। प्राइमरी स्कूल शुरू करने से पहले ही उसने पढ़ना शुरू कर दिया था। केविन एकलौता ऐसा बच्चा था जिसे एडिनबर्ग के क्वैकर मीटिंग हाउस द्वारा आयोजित आईक्यू टेस्ट में बैठने दिया गया था। आइंस्टीन या हॉकिंग ने कभी ये टेस्ट नहीं दिया मगर उनका आईक्यू बच्चे से कम माना जाता है।
बच्चे के माता-पिता सफलता से हैं खुश
बच्चे के माता-पिता को भी उसके ज्ञान पर गर्व है, उन्होंने बताया कि जब बच्चे को रिजल्ट बताया गया तो वो इतना खुश हो गया कि पूरे घर में उछलने-कूदने लगा। उन्होंने कहा कि केविन के जीवन में कई चुनौतियां हैं इसलिए वो आशा करते हैं कि इस सफलता से उसका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट में उसकी उम्र का कोई भी नहीं था, सब उससे काफी बड़े थे और उसने पूरे टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया है। बच्चे की मां ने कहा कि वो हमेशा से जानती थीं कि उनका बेटा जीनियस है और वो इस सफलता से बहुत खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।