न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी होंगे मीरा नायर के बेटे जोहरान, प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की
अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे। उन्होंने मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए पा ...और पढ़ें

न्यूयार्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी होंगे मीरा नायर के पुत्र जोहरान (फोटो- सोशल मीडिया)
पीटीआई, न्यूयॉर्क । अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे। उन्होंने मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए पार्टी के प्राइमरी चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया। मंगलवार रात डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी चुनाव में विजेता की घोषणा गई।
जोहरान मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे
न्यूयॉर्क के मेयर पद के लिए चुनाव चार नवंबर को निर्धारित है। अगर वह चुनाव जीतते हैं तो न्यूयार्क के पहले मुस्लिम और भारतवंशी मेयर होंगे। जोहरान मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के लेखक व मुंबई में जन्मे महमूद ममदानी के पुत्र हैं।
जोहरान ने एक्स पर कही ये बात
जोहरान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'नेल्सन मंडेला के शब्दों में, यह हमेशा असंभव लगता है, जब तक कि यह पूरा न हो जाए। मेरे दोस्तों आप सबने यह कर दिखाया। मैं न्यूयार्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' 33 वर्षीय जोहरान न्यूयार्क की प्रांतीय विधायिका के सदस्य हैं और उनकी शादी सीरियाई मूल की कलाकार रमा दुवाजी से हुई है।
जोहरान का जन्म 18 अक्टूबर, 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ और सात वर्ष की उम्र में अपने माता-पिता के साथ न्यूयार्क चले आए। उनकी मां मीरा नायर को 'मानसून वेडिंग' और 'सलाम बांबे' जैसी फिल्मों के लिए सराहना मिली है। अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स समेत सैकड़ों समर्थकों ने उनको बधाई दी है। जबकि कुओमो ने अपनी हार स्वीकार कर ली।
किराया मुक्त बस चलाने का वादा
जोहरान ने यह वादा किया है कि वह मेयर बनने पर शहर में कामकाजी वर्ग को महंगे मकान किराये में राहत दिलाने के लिए काम करेंगे। इसके लिए उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने किराया मुक्त बसों के संचालन का वादा किया है। जोहरान ने पांच वर्ष तक के बच्चे के लिए मुफ्त चाइल्डकेयर की सुविधा उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।