Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस में वाट्सएप व टेलीग्राम कॉल पर प्रतिबंध, आतंकी गतिविधि और अपराधों पर अंकुश लगाने का दिया हवाला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:58 AM (IST)

    अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रूसी अधिकारियों ने मैसेजिंग एप्स टेलीग्राम और वाट्सएप पर कॉल को आंशिक रूप से प्रतिबंधित करने घोषणा की है। इसके साथ ही सरकारी मीडिया और इंटरनेट नियामक रोसकोम्नाडजोर ने बुधवार को एक बयान में कानून उल्लंघन का हवाला देते हुए कहा कि यह इंटरनेट पर नियंत्रण कड़ा करने के प्रयास में नवीनतम कदम है।

    Hero Image
    रूस में वाट्सएप व टेलीग्राम कॉल पर प्रतिबंध (फोटो- एआई ग्रोक)

     एपी, मॉस्को। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रूसी अधिकारियों ने मैसेजिंग एप्स टेलीग्राम और वाट्सएप पर कॉल को ''आंशिक रूप से'' प्रतिबंधित करने घोषणा की है।

    धोखाधड़ी एवं धन उगाही के लिए हो रहा इनका उपयोग

    उन्होंने इस उपाय को आवश्यक बताते हुए कहा कि इनका उपयोग धोखाधड़ी एवं धन उगाही के लिए, और रूसी नागरिकों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए किया जाता है।

    सरकारी मीडिया और इंटरनेट नियामक रोसकोम्नाडजोर ने बुधवार को एक बयान में कानून उल्लंघन का हवाला देते हुए कहा कि यह इंटरनेट पर नियंत्रण कड़ा करने के प्रयास में नवीनतम कदम है।

    ये प्लेटफार्म रूसी कानून का पालन नहीं कर रहे

    विदेशी स्वामित्व वाले प्लेटफार्म रूसी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं और मॉस्को विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करना चाहता है।

    रोसकोम्नाडजोर ने अपराधों से निपटने के लिए इस उपाय को आवश्यक बताते हुए कहा कि ''कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नागरिकों की कई अपीलों के अनुसार, विदेशी मैसेंजर टेलीग्राम और वाट्सएप मुख्य 'वायस सर्विस' बन गए हैं जिनका उपयोग धोखाधड़ी और धन उगाही के लिए, और रूसी नागरिकों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए किया जाता है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मैसेंजर के मालिकों ने नजरअंदाज किया अनुरोध

    नियामक ने यह भी आरोप लगाया कि ''प्रतिक्रियात्मक उपाय करने के बार-बार किए गए अनुरोधों को मैसेंजर के मालिकों ने नजरअंदाज कर दिया है।'' बहरहाल, दोनों ही प्लेटफार्म की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। रूसी अधिकारी लंबे समय से इंटरनेट पर लगाम लगाने के लिए बहुआयामी प्रयास कर रहे हैं।

    रूसी अधिकारी विदेशी वेबसाइटों को कर रहे ट्रैक

    पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने प्रतिबंधात्मक कानून बनाए हैं और उन वेबसाइटों और प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगा दिए हैं जो उनका पालन नहीं करते। ऑनलाइन ट्रैफिक की निगरानी के लिए तकनीक को और भी उन्नत बना दिया गया है।