Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Putin Special Gift: पुतिन के खास गिफ्ट से खुश हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, बताया बेहद खूबसूरत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और अमेरिका संबंधों को सामान्य करने में लगे हैं। पिछले सप्ताह विटकोफ ने फॉक्स न्यूज की पूर्व होस्ट टकर कार्लसन को साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप चित्र से बहुत प्रभावित हुए और उसे सुंदर कहा है। इसी तरह 1945 में सोवियत स्कूली बच्चों ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत एवरेल हैरिमन को अमेरिका की मुहर की नक्काशी दी थी।

    Hero Image
    पुतिन ने अपने डोनाल्ड ट्रंप को उनका एक चित्र भेंट किया (फोटो- रॉयटर)

     एपी, मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को उनका एक चित्र भेंट किया है। रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि पुतिन ने मॉस्को में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकोफ को इस महीने के शुरू में पेंटिंग भेंट की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे करने की कोशिश

    यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और अमेरिका संबंधों को सामान्य करने में लगे हैं। पिछले सप्ताह विटकोफ ने फॉक्स न्यूज की पूर्व होस्ट टकर कार्लसन को साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप चित्र से बहुत प्रभावित हुए और उसे सुंदर कहा है।

    इसी तरह 1945 में सोवियत स्कूली बच्चों ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत एवरेल हैरिमन को अमेरिका की मुहर की नक्काशी दी थी। छह वर्ष तक उनके कार्यालय में लटकी रही नक्काशी से सोवियत संघ उनकी बातचीत सुनता रहा।

    बाद में पता चला कि उसमें सुनने वाला उपकरण लगा हुआ है। 2018 में भी पुतिन ने ट्रंप को उपहार में फुटबॉल दिया था। सेक्रेट सर्विस ने फुटबाल की जांच की थी कि कहीं इसमें कोई बग तो नहीं लगा है। लेकिन इस बार ट्रंप को उपहार में मिली पेंटिंग की बग के लिए जांच हुई या नहीं यह नहीं पता चला है।

    कोलराडो प्रांत की राजधानी में ट्रंप का विकृत चित्र हटेगा

    अमेरिका के कोलराडो प्रांत की राजधानी में लटक रही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पें¨टग उतार ली जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि इस चित्र को जानबूझकर विकृत किया गया है। सदन के डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा है कि रिपब्लिकन सदस्यों के अनुरोध पर तैलचित्र को हटाया जाएगा।

    बचाए गए बंधक का दावा, अमेरिकी परिसरों में हमास के गुर्गे मौजूद हैं

    आतंकवादी संगठन हमास के कब्जे से बचाए गए एक बंधक ने दावा किया है कि अमेरिकी परिसरों में हमास के गुर्गे मौजूद हैं। बंधक बनाए गए पीड़ितों द्वारा दायर मुकदमे से पता चला है कि हमास के अपहरणकर्ताओं ने एक बंधक श्लोमी जिव से कहा था कि अमेरिकी परिसरों में संगठन के गुर्गे मौजूद हैं। आतंकवादियों ने उसे कोलंबिया विश्वविद्यालय में आयोजित विरोध-प्रदर्शनों के लेख और तस्वीरें भी दिखाईं।

    द जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, जिव ने कहा कि हमास के अपहरणकर्ताओं ने अमेरिकी गुर्गों के बारे में बात करते समय आतंकवादियों द्वारा योजनाबद्ध विरोध प्रदर्शनों का उल्लेख किया था। जिव नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे।