Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने न्यूक्लियर चीफ के हत्यारे को पकड़ा, पैसे और घर दिलाने का मिला था लालच; घटना का ऐसे दिया था अंजाम

    रूस के परमाणु जैविक एवं रासायनिक सुरक्षा बल प्रमुख इगोर किरिलोव की हत्या मामले में उज्बेकिस्तान के युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने कहा कि यूक्रेनी सीक्रेट सर्विस ने उसे एक लाख डॉलर के साथ यूरोप में घर देने का वादा किया था। किरिलोव की हत्या के लिए आईईडी से लैस ई-स्कूटर में ब्लास्ट करवाया गया था। उनके ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।

    By Edited By: Updated: Wed, 18 Dec 2024 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    आईईडी से लैस ई-स्कूटर धमाके के बाद हुई थी मौत (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, मॉस्को। रूस के परमाणु, जैविक एवं रासायनिक सुरक्षा बल प्रमुख इगोर किरिलोव की आईईडी धमाके में यूक्रेन द्वारा हत्या करवाए जाने के बाद रूस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।

    रूस ने बताया कि 29 वर्षीय उज्बेकिस्तान के युवक ने स्वीकार किया है कि उसने ही बम लगाया था और इसके लिए यूक्रेनी सीक्रेट सर्विस (एसबीयू) से निर्देश मिले थे।

    ई-स्कूटर में लगा था विस्फोटक

    मंगलवार सुबह किरिलोव (54) और उनके ड्राइवर की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब दोनों इमारत से बाहर निकल रहे थे। तभी वहां खड़ा आईईडी से लैस ई-स्कूटर धमाके के साथ फट गया था। रूसी सेना में दिग्गज हस्ती माने जाने वाले इगोर, दोनों देशों के बीच युद्ध के बाद अब तक यूक्रेन द्वारा रूस के अंदर मारे जाने वाले सबसे बड़े सैन्य अधिकारी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीयू के अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और इसे वैध बताया था। इस संबंध में सामने आए एक वीडियो में एक वैन में बैठा हत्यारोपी बताता है कि वह यूक्रेन की खुफिया सेवा के आदेश पर मॉस्को आया।

    किराए पर ली थी कार

    उसने एक ई-स्कूटर खरीदा और फिर उसे एक आईईडी मिला। स्कूटर में आईईडी फिट करने के बाद उसने इसे इगोर की इमारत के बाहर पार्क कर दिया। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि हत्यारोपित ने एक किराये की कार ली और उसमें निगरानी के लिए कैमरा फिट किया।

    यूरोप में घर देने का वादा

    इस पूरी घटना को यूक्रेन के निप्रो शहर में बैठे एसबीयू अधिकारी लाइव देख रहे थे। हत्यारोपी ने एक रिमोट डेटोनेटर से विस्फोट किया था और एसबीयू ने उसे एक लाख डॉलर के साथ यूरोप में घर देने का वादा किया था। जांचकर्ताओ ने इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर ली है।

    रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि मॉस्को इस हत्या को 20 दिसंबर को होने वाली संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के सत्र में उठाएगा। इस हत्या में शामिल हर एक शख्स की पहचान कर उसे ढूंढकर बाहर निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी।

    यूक्रेन को कठपुतली बताया

    उन्होंने कहा कि मॉस्को को डराया नहीं जा सकता। एसबीयू के अधिकारी और कीव के शासक सभी एंग्लो-सैक्संस (अमेरिका और ब्रिटेन) के हाथों की कठपुतली हैं।

    सफेद फॉस्फोरस के इस्तेमाल का आरोप

    रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन लगातार अपने ड्रोन से सफेद फॉस्फोरस वाले गोला-बारूद को गिरा रहा है। मारिया ने कहा कि जांच एजेंसियों के पास सितंबर में यूक्रेनी सेना द्वारा ड्रोन के जरिये गिराए गए इन सफेद फॉस्फोरस वाले गोला-बारूद का सबूत है, जिसका खंडन नहीं किया जा सकता।

    हालांकि यूक्रेन ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मॉस्को युद्ध क्षेत्र में प्रतिबंधित रासायनिक चीजों का इस्तेमाल कर रहा है।