'भारत और चीन पर अमेरिका की टैरिफ धौंस विफल', रूस बोला प्रतिबंधों से कोई खतरा नहीं
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि भारत और चीन पर अमेरिका की टैरिफ धमकी बेअसर हो रही है। रूस के मुख्य टीवी चैनल 1टीवी पर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चीन और भारत प्राचीन सभ्यताएं हैं।उनसे इस तरह से बात करना कि या तो आप वो बंद कर दें जो हम नहीं चाहते या हम आप पर टैरिफ थोप देंगे ये काम नहीं कर पाया।

पीटीआई, मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि भारत और चीन पर अमेरिका की टैरिफ धमकी बेअसर हो रही है और वाशिंगटन में दोनों प्राचीन सभ्यताओं के साथ ऐसी भाषा के प्रयोग की निरर्थकता को लेकर बहस चल पड़ी है।
रूस के मुख्य टीवी चैनल 1टीवी पर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चीन और भारत प्राचीन सभ्यताएं हैं। और उनसे इस तरह से बात करना कि या तो आप वो बंद कर दें जो हम नहीं चाहते या हम आप पर टैरिफ थोप देंगे, ये काम नहीं कर पाया।
जिस तरह से चीन और भारत के साथ अमेरिकी संपर्क चल रहा है, वो ये दिखाता है कि अमेरिकी पक्ष इस बात को समझ चुका है। उन्होंने अमेरिका के प्रति भारत और चीन की प्रतिक्रिया की ओर इशारा किया।
लावरोव ने कहा कि अमेरिकी कदम से दोनों देशों को थोड़ी आर्थिक परेशानी हुई, क्योंकि उनको नए बाजारों और ऊर्जा आपूर्ति के नए स्त्रोतों की तलाश करने और ज्यादा कीमत चुकाने पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन इससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि इस अमेरिकी रवैये का नैतिक और राजनीतिक विरोध भी हो रहा है।
लावरोव ने ये भी कहा कि रूस पर नए प्रतिबंधों से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही हम पर बेशुमार प्रतिबंध लगे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।