रूस का अमेरिका पर बड़ा आरोप, वॉशिंगटन के इशारे पर कीव ने क्रेमलिन ड्रोन हमले को दिया अंजाम
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक क्रेमलिन पैलेस पर बुधवार तड़के हुए कथित ड्रोन हमले को लेकर मास्को ने हमलावर है। मास्को का कहना है कि कीव ने अमेरिका के इशारे पर इस हमले को अंजाम दिया है।

मास्को, रायटर्स। क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के पीछे अमेरिका का हाथ था और अमेरिका के ही इशारे पर कीव ने यह हमला किया। रूस ने गुरुवार को यह बड़ा दावा किया। दरअसल, कीव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कथिततौर पर मारना चाहता था। हालांकि, क्रेमलिन पर किया गया ड्रोन हमला नाकाम रहा।
''क्रेमलिन हमले के पीछे अमेरिका का हाथ''
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बिना कोई सबूत दिखाए यह दावा किया कि कीव ने अमेरिका का आदेश मानते हुए बुधवार तड़के क्रेमलिन पर कथित ड्रोन हमला किया था। हालांकि, कीव ने क्रेमलिन के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
खेरसॉन हमले में 21 लोगों की मौत
इससे पहले रूस ने बुधवार को यूक्रेन के साउथ खेरसॉन में हमले तेज कर दिए। इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 लोगों के बुरी तरह से जख्मी होने की सूचना है। वहीं, यूक्रेनी वायु रक्षा का दावा है कि उन्होंने 24 में से 18 रूसी ड्रोन को मार गिराया।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि इस हमले के चलते रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।