Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1100 किलो विस्फोटक से यूक्रेन ने उड़ाई पुतिन की नींद! रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल का बनाया निशाना

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:52 PM (IST)

    यूक्रेन ने रूस में घुसकर पांच एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल को निशाना बनाया। सैन्य खुफिया एजेंसी एसबीयू ने कहा कि 1100 किलोग्राम विस्फोटक से पुल के पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। फरवरी 2022 में रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने तीसरी बार इस पुल को निशाना बनाया है। पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया था लेकिन बाद में खोल दिया गया।

    Hero Image
    रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले रोड और रेल पुल को बम धमाके से क्षतिग्रस्त करने का दावा

    रॉयटर्स, कीव। यूक्रेन ने रूस में हजारों किलोमीटर तक अंदर घुसकर उसके पांच एयरबेस पर भीषण ड्रोन हमले के बाद अब उसके एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल को निशाना बनाया है।

    उसने रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले रोड और रेल पुल को बम धमाके से क्षतिग्रस्त करने का दावा किया है। इससे पहले रविवार को यूक्रेन ने रूस के न केवल पांच एयरबेस को निशाना बनाने बल्कि सस्ते ड्रोन के जरिये उसके रणनीतिक बमवर्षक समेत 41 लड़ाकू विमानों को तबाह या क्षतिग्रस्त करने का दावा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी सिक्यूरिटी सर्विस (एसबीयू) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भोर में 1100 किलोग्राम विस्फोटक के इस्तेमाल से धमाका किया गया। इससे केर्च पुल के पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। इस आपरेशन में महीनों का समय लगा। फरवरी, 2022 में रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने तीसरी बार इस पुल को निशाना बनाया है। एसबीयू ने कहा कि पुल अब आपातकालीन स्थिति में पहुंच गया है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

    पुल को फिर से खोल दिया गया

    एसबीयू ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें पानी में पुल के पिलरों के पास विस्फोट होता दिखाई दिया। जबकि सरकारी रूसी आउटलेट ने बताया कि पुल पर भोर में चार बजे से लेकर सुबह सात बजे तक करीब तीन घंटे तक आवाजाही बंद रही। हालांकि उसने पुल को अस्थायी रूप से बंद किए जाने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि पुल को फिर से खोल दिया गया और सामान्य रूप से आवाजाही हो रही है।

    उल्लेखनीय है कि रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाला यह पुल करीब 19 किलोमीटर लंबा है। दोनों को जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल है। रूस ने 2014 में यूक्रेन के इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2025: 'चुनाव पैसे से नहीं, मेहनत से जीता जाता है', पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र