Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerch Bridge पुल धमाके के बाद गुस्‍साए राष्‍ट्रपति पुतिन, कीव समेत दूसरे शहरों में हुए कई धमाके

    By Jagran NewsEdited By: Kamal Verma
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 01:23 PM (IST)

    Kerch Bridge पर हुए धमाके के दो दिन बाद यूक्रेन की राजधानी समेत कई शहरों में मिसाइल हमले हुए हैं। इसको देखते हुए कहा जा रहा है कि राष्‍ट्रपति पुतिन भड़के हुए हैं। उन्‍होंने पुल धमाके के बाद एक हाई प्रोफाइल मीटिंग भी की थी।

    Hero Image
    राष्‍ट्रपति पुतिन के आदेश पर कीव समेत कई शहरों में दागी गई मिसाइल

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। Kerch Bridge पुल धमाके के बाद रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन एक बार फिर से एक्‍शन में आते दिखाई दे रहे हैं। एक हाई प्रोफाइल बैठक के बाद जिस तरह से यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे शहरों में धमाके हुए हैं, उसको देखकर यही कहा जा रहा है। गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति पुतिन ने दो दिन पहले ही पुल पर हुए जबरदस्‍त धमाके के बाद यूक्रेन को इसका जिम्‍मेदार ठहराया था। उन्‍होंने इसको आतंकी कार्रवाई बताया था और सीधेतौर पर इसके लिए यूक्रेन को जिम्‍मेदार ठहराया था। इस धमाके के बाद पुल का एक हिस्‍सा गिर गया था। ये पुल रूस और क्रीमिया को जोड़ता है। ये केवल इसलिए ही अहम नहीं था बल्कि रूस के लिए ये एक सप्‍लाई लाइन भी था। इससे रूस की एंट्री काला सागर में होती थी। इस लिहाज से रूस को इस पुल पर हुए धमाके से एक झटका जरूर लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भड़के हुए हैं राष्‍ट्रपति पुतिन

    यूक्रेन में हुए ताजा हमले और रूसी राष्‍ट्रपति का एक्‍शन में आना इसलिए भी कहा जा रहा है कि एक दिन पहले ही राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की के सलाहकार ने इस पुल धमाके को एक शुरुआत बताया था। हालांकि यूक्रेन ने इस बम धमाके की कोई जिम्‍मेदारी नहीं ली है। इसके बावजूद वहां से आने वाले बयानों में इस धमाके को लेकर खुशी जरूर दिखाई दे रही है।

    यूक्रेन के बयानों से भड़के पुतिन 

    माना जा रहा है कि यूक्रेन के इन्‍हीं बयानों ने राष्‍ट्रपति पुतिन को भड़काने का काम किया है। कीव के मेयर Vitali Klitchko का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी के सेंट्रल डिस्ट्रिक में कई मिसाइल धमाके हुए हैं। इनमें से कई धमाके Shevchenkivskyi जिले में हुए हैं। ये राजधानी के केंद्र में स्थित है। उनके मुताबिक सभी एजेंसियां धमाकों वाली जगहों के लिए रवाना कर दी गई हैं। कुछ देर में और जानकारी सामने आ जाएगी।

    कई शहरों पर हुए हैं मिसाइल हमले

    गौरतलब है कि कीव में करीब एक माह के बाद दोबारा मिसाइल हमलों की बात सामने आई है। इससे पहले राजधानी काफी हद तक रूसी हमलों से बची हुई थी। यूक्रेन के पूर्व में ही रूस के हमले हो रहे थे। धमाकों के बाद कीव की इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्‍ता ने कहा है कि इन हमलों में कई लोगों की जान गई है और कई घायल भी हुए हैं। कई जगहों पर रेस्‍क्‍यू आपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच पश्चिमी शहर Lviv और सेंट्रल सिटी Dnipro में भी धमाकों की खबर सामने आई है। Lviv के गवर्नर का कहना है कि इन हमलों के निशाने पर एनर्जी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर रहा है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की का कहना है कि देश के कई शहरों में रूस के हमले हुए हैं। राष्‍ट्रपति कार्यालय के डिप्‍टी हैड का कहना है कि यूक्रेन मिसाइल हमलों की जद में है। उन्‍होंने लोगों से तुरंत सुरक्ष‍ित जगहों पर या शेल्‍टर में जाने की सलाह दी है।

    केवल रूस को क्रीमिया से जोड़ने तक के लिए अहम नहीं है Kerch Bridge, मास्‍को के लिए है एक सप्‍लाई लाइन

    Kerch Bridge धमाके पर राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के सलाहकार ने किया ट्वीट, कहा- ये तो एक शुरुआत है