ट्रंप और पुतिन के बीच होगी फेस-टू-फेस बात, इस देश में हो सकती है मीटिंग; क्या जेलेंस्की भी होंगे बैठक में मौजूद?
रूसी तेल पर टैरिफ और यूक्रेन युद्ध के बीच डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं। 2021 के बाद यह पहली शिखर वार्ता होगी। यूएई इस बैठक के लिए एक संभावित स्थल है हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ट्रंप के दूत की पुतिन से बातचीत के बाद यह खबर आई है।

रॉयटर,मॉस्को। रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर अत्यधिक टैरिफ लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्णय और यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के साथ तल्खी के बीच डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि, अभी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। यह दोनों देशों के नेताओं के बीच 2021 के बाद पहली शिखर वार्ता होगी।
पुतिन ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अपनी मुलाकात के बाद क्रेमलिन में कहा कि ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात के लिए यूएई एक संभावित स्थल है। मगर इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उनकी मुलाकात की यह घोषणा ट्रंप के दूत स्टीव विटकाफ द्वारा पुतिन के साथ बातचीत के एक दिन बाद हुई है।
विटकाफ ने चार साल से जारी यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं को तलाशने के बाबत बातचीत की थी। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से कहा, ''अमेरिकी पक्ष के सुझाव पर आने वाले दिनों में एक द्विपक्षीय बैठक यानी पुतिन और ट्रंप के बीच एक बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी है। हम अब अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर ठोस तैयारियां शुरू कर रहे हैं।''
जून, 2021 में जिनेवा में पुतिन और जो बाइडेन की मुलाकात के बाद से अमेरिकी और रूसी नेताओं के बीच कोई शिखर वार्ता नहीं हुई है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने भी कहा है कि ट्रंप अगले हफ्ते ही पुतिन से मिल सकते हैं। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय नेताओं से एक बातचीत के दौरान कहा था कि उनका इरादा पुतिन से मिलने का है और उसके बाद रूसी नेता और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक करने का भी है।
शांति समझौते में यूरोप को भीशामिल करना चाहते जेलेंस्की
जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत में यूरोप को शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने गुरुवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और एक्स पर पोस्ट किया, ''युद्ध यूरोप में चल रहा है, और यूक्रेन यूरोप का एक अभिन्न अंग है। हम पहले से ही यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसलिए, यूरोप को संबंधित प्रक्रियाओं में भागीदार होना चाहिए।''
उन्होंने कहा कि युद्ध का अंत ''सम्मानजनक शांति'' के साथ होना चाहिए, और जो भी समझौता होगा, वह आने वाले दशकों के लिए यूरोप के सुरक्षा परि²श्य को आकार देगा।
रूसी शेयर बाजार और रूबल में तेजी से उछाल
ट्रंप और पुतिन की संभावित मुलाकात की खबर के बाद रूस के मुख्य शेयर बाजार सूचकांक 'मोएक्स' में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले दो महीनों में इसका उच्चतम स्तर है। रूबल, अमेरिकी डालर और चीन के युआन के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अल्फा बैंक के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा, ''रूसी शेयर बाजार में तेजी है। निवेशकों को उम्मीद है कि (ट्रंप-पुतिन) मुलाकात भू-राजनीतिक स्थिति को सामान्य करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।