Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Election 2024: रूस में राष्ट्रपति चुनाव का निर्णायक दिन आज, अब तक 2018 से ज्यादा हुई वोटिंग; 47 गिरफ्तार

    Russia Election 2024 रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी रहा। रविवार को रूस में चुनाव का आखिरी दिन है। तीन दिनों तक चलने वाली चुनावी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है। चुनाव के आखिरी दिन यानि रविवार को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में तेरह रूसी शहरों में 47 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 17 Mar 2024 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को हुआ मतदान (फाइल फोटो)

    रायटर्स, मॉस्को। Russia Election 2024: रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी रहा। रविवार को रूस में चुनाव का आखिरी दिन है। तीन दिनों तक चलने वाली चुनावी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है। इस चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रमुख प्रत्याशी हैं और छह वर्ष के पांचवें कार्यकाल के लिए उनके पुनः चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस बीच, चुनाव के आखिरी दिन यानि रविवार को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में तेरह रूसी शहरों में 47 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। ओवीडी-इन्फो प्रोटेस्ट-निगरानी समूह ने इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TASS समाचार एजेंसी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को 67.54% मतदान हुआ, जो मतदान समाप्त होने से कई घंटे पहले 2018 के स्तर को पार कर गया। रूस में साल 2018 में मतदान 67.5% था। 

    यह भी पढ़ें- China: सिचुआन के याजियांग के जंगलों में लगी भीषण आग, राहत और बचाव कार्यों के बीच चीन ने शुरू किया लेवल-IV आपातकाल