Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 500 ड्रोन और 45 मिसाइलों से मचायी तबाही; धुआं-धुआं हुए शहर

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:56 PM (IST)

    रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। मिसाइल और ड्रोन हमलों से कई शहरों की इमारतें और जरूरी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार हमले 14 अलग-अलग जगहों पर हुए और लगभग 540 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागी गईं।

    Hero Image
    यूक्रेन पर रूस का भीषण हमला एक की मौत 24 घायल (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रुस ने शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, मिसाइल और ड्रोन हमलों से कई शहरों की इमारतें और जरूरी ढांचे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि यह हमला 14 अलग-अलग जगहों पर हुआ।

    कितने ड्रोन और मिसाइलों से हुआ हमला?

    उन्होंने बताया कि हमले के दौरान करीब 540 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागी गई। जापोरिज्झिया शहर में पांच मंजिला इमारत पर सीधा हमला हुआ, जिससे बिजली कट गई और 25 हजार लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए।

    स्थानीय गवर्नर इवान फेदोरोव ने बताया कि धमाकों से इलाके में कई जगह आग लग गई और बच्चे समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, एक बार फिर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया है। बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। कई जगहों पर आपात सेवाएं राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

    किन-किन चीजों को हुआ ज्यादा नुकसान?

    रूसी हमले में सबसे ज्यादा नुकसान घरों, दुकानों और नागरिक ढांचों को हुआ है। वोलिन, डोनबास, खार्किव, कीव समेत 14 क्षेत्रों में हमले की खबरें आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस ने कूटनीतिक बातचीत के लिए तय समय का इस्तेमाल हमले की तैयारी में किया।

    जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि रूस के खिलाफ केवल बयानों से काम नहीं चलेगा, "बल्कि बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्र पर कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे। उन्होंने कहा, अगर रूस को रोका नहीं गया तो वह लगातार ऐसे ही हमले करता रहेगा।"

    शांति वार्ता ठप

    यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शांति वार्ता की कोशिशें ठप पड़ी हुई हैं। इसी महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की थी, लेकिन मॉस्को ने पुतिन और जेलेंस्की की सीधी बैठक की संभावना को नकार दिया है।

    यूक्रेन ने रूस के तेल रिफाइनरी को बनाया निशाना

    इस बीच यूक्रेन ने रूस के दो तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमले किए। साउथ रूस के क्रास्नोदार और सामारा से सिजरान इलाके में धमाकों और आग की खबर आई। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, क्रास्नोदार रिफाइनरी पर गिरे ड्रोन के मलबे से आग लगी।

    इसके साथ ही, यूक्रेन की तरफ से सामारा क्षेत्र में सिजरान रिफाइनरी के पास भी हमले की कोशिश हुई, लेकिन वहां बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने 11 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

    'पहले दिन थोड़ी टेंशन हुई, लेकिन..', ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा सचिव का बड़ा बयान