अजरबैजान प्लेन क्रैश के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी माफी, गई थी 38 लोगों की जान
Azerbaijan Airlines Plane Crash अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हालांकि पुतिन ने दुर्घटना के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं ली है और कहा है कि यूक्रेन की ओर से उस वक्त हमला किया जा रहा था।
एएनआई, मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफ़ी मांगी है। हालांकि, उन्होंने विमान हादसे के लिए जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को बाकू से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाखस्तान के अकताउ के पास क्रैश हो गया था, जिसमें 38 यात्री मारे गए थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने यूरो न्यूज के हवाले से बताया कि क्रेमलिन सूत्रों के अनुसार, पुतिन ने बुधवार को हुए घातक विमान हादसे के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को फोन करके माफ़ी मांगी है।
व्यक्त की संवेदना
साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना भी व्यक्त की है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति अलीयेव के साथ फोन कॉल के दौरान पुतिन ने कहा कि विमान ने चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी में हवाई अड्डे पर उतरने का बार-बार प्रयास किया था।
कहा- यूक्रेन कर रहा था हमले
पुतिन ने दावा किया कि उस समय ग्रोज़्नी के साथ-साथ मोजदोक और व्लादिकाव्काज़ शहरों पर यूक्रेनी लड़ाकू ड्रोन द्वारा हमला किया गया था और रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को विफल कर दिया। इस बीच, अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कज़ाकिस्तान के अकताउ शहर के पास अज़रबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
38 लोगों की हुई मौत
विमान, जिसमें 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, अकताउ से लगभग तीन किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने कजाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बायेव के हवाले से कहा कि इस दुर्घटना में 38 लोग मारे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।