Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukriane War: यूक्रेन के शहरों पर रूसी मिसाइल-ड्रोन की बौछार जारी, बिजली संयंत्र लगातार बन रहे निशाना

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 12:04 AM (IST)

    Russia Ukriane War यूक्रेन की सेना के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार के 24 घंटों में रूसी सेना ने यूक्रेनी ठिकानों पर कुल 85 मिसाइल और 63 राकेट दागे। लड़ाकू विमानों से भी 35 हमले किए गए। ड्रोन हमलों की संख्या इसके अतिरिक्त है।

    Hero Image
    मिसाइल और ड्रोन हमलों से कीव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

    कीव, रायटर। यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन हमलों की झड़ी लगाने के अगले दिन शुक्रवार को भी रूसी सेना ने राजधानी कीव और अन्य शहरों पर आत्मघाती ड्रोन हमले और गोलाबारी की। इस दौरान कीव के दक्षिणी इलाके में कई धमाके और एंटी एयरक्राफ्ट गन के फायरों की आवाजें सुनी गईं। कीव में हुए हमले में सात ड्रोन के लक्ष्यों से टकराने की सूचना है। इनमें एक प्रशासनिक भवन भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण ठंड में आमजनों का जीना हुआ दूभर

    रात और दिन में रह-रहकर हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों से कीव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यूक्रेनी सेना ने बड़ी संख्या में मिसाइल और ड्रोन को आकाश में ही बर्बाद करने का दावा किया है। यूक्रेन की सेना के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार के 24 घंटों में रूसी सेना ने यूक्रेनी ठिकानों पर कुल 85 मिसाइल और 63 राकेट दागे। लड़ाकू विमानों से भी 35 हमले किए गए। ड्रोन हमलों की संख्या इसके अतिरिक्त है। जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों और सेना की औद्योगिक इकाइयों को निशाना बनाया गया है।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि ज्यादातर ऊर्जा संयंत्रों को जवाबी हमलों से बचा लिया गया है, जो निशाना बन गए हैं उनकी मरम्मत का काम तेज है। उन्होंने बताया कि कीव, ओडेसा, खेरसान और लवीव के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित है, भीषण ठंडक के मौसम में वहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रिड आपरेटर ने कहा है कि गुरुवार के हमले से पहले जितनी बिजली उपलब्ध थी-उतनी ही शुक्रवार को भी है, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बिजली संयंत्रों में दिन-रात मरम्मत का काम चल रहा है।

    यूक्रेनी राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया

    यूक्रेनी राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया है कि खार्कीव और चार्निहीव क्षेत्रों में हुई रूसी गोलाबारी में तीन लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। पूर्वी यूक्रेन के बाखमुट में भी भीषण गोलाबारी और बमबारी जारी है। इस शहर का 90 प्रतिशत इलाका खंडहर में तब्दील हो चुका है। दो दिन में खेरसान और जपोरीजिया के 25 ठिकाने रूसी सेना ने निशाना बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Fact Check : तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर के चार साल पुराने वीडियो को दिल्ली शराब घोटाले से जोड़कर किया जा रहा शेयर

    यह भी पढ़ें- सैटेलाइट निर्माण में अग्रणी बन सकता है भारत, टाउन प्लानिंग जैसे क्षेत्रों में भी होने लगा है इनका प्रयोग