Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर युद्धविराम पर चल रही वार्ता, उधर कुर्स्क में आगे बढ़ रही रूस की सेना; यूक्रेन को हटना पड़ रहा पीछे

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    यूक्रेनी सेना ने अगस्त 2024 में सीमावर्ती रूसी इलाके कु‌र्स्क पर हमला कर वहां की करीब 1300 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया था। कुछ हिस्सा रूस ने तो पहले ही मुक्ता करा लिया था लेकिन अब रूसी सेना एक बार फिर कु‌र्स्क में आगे बढ़ रही है। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कु‌र्स्क में हजारों सैनिकों के घिरने पर यूक्रेनी सेना के सर्वोच्च कमांडर जनरल से बात की है।

    Hero Image
    रूसी वायुसेना हवाई हमले भी कर रही है (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, मॉस्को। रूसी सुरक्षा बल कु‌र्स्क में आगे बढ़ रहे हैं और यूक्रेनी सेना को पीछे हटते हुए सिमटना पड़ रहा है। रविवार को रूसी कमांडो यूनिट के हमले के बाद यह स्थिति यूक्रेनी सेना के कब्जे वाले रूस के इलाके में बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी कमांडो ने रविवार को डेढ़ मीटर चौड़ी-ऊंची गैस पाइपलाइन के जरिये कु‌र्स्क इलाके में पहुंचकर यूक्रेनी सेना पर अचानक हमला किया था। बताया गया है कि रूसी सुरक्षा बलों ने कु‌र्स्क में मौजूद यूक्रेन के हजारों सैनिकों को घेर लिया है और घिरे हुए सैनिकों पर रूसी वायुसेना हवाई हमले भी कर रही है।

    लगातार सिमट रहा यूक्रेनी सेना का कब्जा

    • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कु‌र्स्क में हजारों सैनिकों के घिरने पर यूक्रेनी सेना के सर्वोच्च कमांडर जनरल से बात की है। यूक्रेनी सेना ने अगस्त 2024 में सीमावर्ती रूसी इलाके कु‌र्स्क पर हमला कर वहां की करीब 1,300 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में रूसी सेना ने 800 वर्ग किलोमीटर भूमि मुक्त करवा ली थी।
    • पता चला है कि ताजा कार्रवाई में रूसी सुरक्षा बलों ने कु‌र्स्क में तीन प्रमुख ठिकाने मुक्त करवा लिए हैं। बताया गया है कि अब यूक्रेनी सेना कुछ सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सिमटकर रह गई है।
    • कु‌र्स्क में यह सब तब हो रहा है जब मंगलवार को सऊदी अरब में युद्धविराम पर वार्ता के सिलसिले में यूक्रेन के विदेश मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अमेरिका-यूक्रेन के बीच खनिज सौदे पर भी बात होगी। विदित हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध की जल्द समाप्ति के लिए प्रयासरत हैं।

    यूक्रेन में सेना तैनाती पर विचार करेंगे 30 देश

    यूक्रेन में युद्धविराम की बढ़ती संभावना के बीच मंगलवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में 30 से ज्यादा देशों के सैन्य अधिकारी अंतरराष्ट्रीय शांति सेना के गठन पर विचार करेंगे। यह शांति सेना यूक्रेन में तैनात होगी और यह यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी का काम करेगी।

    जबकि यूक्रेन की स्थिति पर विचार के लिए शनिवार को लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर समान विचारधारा वाले देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन को मिला ब्रिटेन-फ्रांस का साथ, युद्ध विराम योजना पर काम करने के लिए बनी सहमति; अब US के सामने रखेंगे ये प्रस्ताव

    comedy show banner
    comedy show banner