Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटा पर 'चरमपंथी' होने के आरोप लगाने के बाद रूसी अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाया

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2022 10:14 PM (IST)

    सोशल मीडिया साइट मेटा के चरमपंथी पाए जाने के बाद सोमवार को एक रूसी अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया। समाचार एजेंसी ने तास (TASS)बताया कि देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम मेटा प्लेटफार्म इंक का चरमपंथियों से संपर्क खोजा गया था।

    Hero Image
    रूसी अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया।

    मास्‍को, रायटर। सोशल मीडिया साइट मेटा के 'चरमपंथी' का आरोप लगाने के बाद सोमवार को एक रूसी अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया। समाचार एजेंसी तास (TASS) ने बताया कि देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम मेटा प्लेटफार्म इंक का चरमपंथियों से संपर्क खोजा गया। रूस ने पहले ही रूसी मीडिया तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि इंस्टाग्राम को अवरुद्ध कर दिया गया था। मेटा ने कहा था कि यह यूक्रेन में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हिंसा का आग्रह करने वाले संदेश पोस्ट करने की अनुमति देगा। 24 फरवरी को मास्को के सैनिकों को यूक्रेन भेजा गया था। मेटा ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की बातचीत की पेशकश 

    यूक्रेन पर रूस के हमले को करीब एक महीना हो रहा है। दोनों देशों के बीच जंग का आज 26वां दिन है। इसके बावजूद किसी भी ओर से इस बात के संकेत नहीं मिल रहे हैं कि यह जंग कहां जाकर रुकेगी। अब खबर है कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि अगर यह वार्ता फेल हो जाती है तो तीसरा विश्व युद्ध निश्चित तौर पर होगा। यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार दोनों नेताओं को वार्ता के लिए हर मौके का उपयोग करना होगा तभी ये युद्ध शांत होगा नहीं तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है।

    बाइडन करेंगे पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस दौरान पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडन शुक्रवार को पोलैंड की यात्रा करेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे कि यूक्रेन को सहयोग देने वाले देश वहां के मानवाधिकार संकट पर मदद के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। बैठक में रक्षात्मक कार्रवाई के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा हो सकती है।