Russia-Ukraine War: रूसी वायु सेना ने धोखे से अपने ही शहर पर गिराया बम, बेलगोरोड में बना 20 मीटर चौड़ा गड्ढा
यूक्रेन सीमा के करीब बेलगोरोड में गुरुवार को रूसी वायुसेना की ओर से गलती से एक बम अपने ही शहर पर गिरा दिया गया। 500 किलो वजनी बम के गिरने से 20 मीटर चौड़ा क्रेटर बन गया। इसकी चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए। Photo- AP

मास्को, एपी। यूक्रेन सीमा के करीब बेलगोरोड में गुरुवार को रूसी वायुसेना की ओर से गलती से एक बम अपने ही शहर पर गिरा दिया गया। 500 किलो वजनी बम के गिरने से 20 मीटर चौड़ा क्रेटर बन गया। इसकी चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए। जिस इलाके में यह बम गिरा, वहां के मकानों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और कारों को नुकसान पहुंचा है।
शहर की आबादी तीन लाख से अधिक
चीन की सीमा पर बेलगोरोड में करीब 3,40,000 लोग रहते हैं। यह शहर सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है। युद्ध शुरू होने के बाद से यहां के लोग लगातार यूक्रेन की ओर से किए जाने वाले ड्रोन हमले का सामना कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार को हुआ धमाका रोज के मुकाबले काफी अधिक तेज था।
पहले यूक्रेनी हमले का हुआ शक
धमाका होने के तुरंत बाद इस पर चर्चा होने लगी कि आखिर यूक्रेन ने इस हमले में किस तरह के हथियार का प्रयोग किया है। इस घटना के एक घंटे बाद रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि यह धमाका एसयू 34 बमवर्षक विमान से धोखे से बम गिर जाने से हुआ। इस संबंध में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा है कि स्थानीय अधिकारियों ने नौ मंजिला इमारत में रहने वालों को अस्थायी तौर पर दूसरे जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया है। अधिकारी इसकी जांच करना चाहते हैं कि विस्फोट में कोई ढांचागत नुकसान तो नहीं पहुंचा है। साथ ही यह इमारत लोगों के रहने लायक है या नहीं।
बता दें कि इससे पहले गत अक्टूबर में रूस का एक युद्धक विमान येस्क में एक इमारत के पास गिर गया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।