रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की ट्रंप की कोशिशों को झटका! पुतिन ने अल्प युद्धविराम से किया इनकार
Russia Ukraine War रूस ने साफ कर दिया कि वो अमेरिका के समर्थन से होने वाला थोड़े समय का युद्धविराम नहीं चाहता है। रूस ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है। उधर यूक्रेन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बदले रुख के बाद उसके प्रति समर्थन जताने के लिए यूरोप और कनाडा के करीब एक दर्जन नेता कीव पहुंचे हैं।

रायटर, कीव। रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय तक चलने वाला शांति समझौता चाहता है, न कि अमेरिका के समर्थन से होने वाला थोड़े समय का युद्धविराम। रूस ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है।
यूक्रेन ने बंदियों की रिहाई की मांग की
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि दोनों देश एक-दूसरे के सारे बंदियों को रिहा करके बातचीत का माहौल बनाएं। ताजा माहौल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है और यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया है।
यूरोप और कनाडा के करीब एक दर्जन नेता कीव पहुंचे
यूक्रेन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बदले रुख के बाद उसके प्रति समर्थन जताने के लिए सोमवार को यूरोप और कनाडा के करीब एक दर्जन नेता कीव पहुंचे हैं। यूक्रेन युद्ध के तीन वर्ष पूरे होने पर उन्होंने यूक्रेन के प्रति समर्थन जताया है। यहां पर यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान लिएन ने कहा है कि यूक्रेन को मार्च में यूरोप से 3.5 अरब यूरो की मदद मिलेगी।
यूक्रेन ने कहा, अमेरिका से खनिज समझौते के नजदीक
यूक्रेन और अमेरिका के बीच खनिजों के देन-लेन को लेकर काफी हद तक सहमति बन चुकी है और दोनों के बीच इसी सप्ताह समझौता होने की संभावना है। यह समझौता रूस और यूक्रेन के बीच तीन वर्ष से जारी युद्ध समाप्ति के समझौते से संबद्ध होगा। यह बात यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ओल्हा स्टेफनीशीना ने कही है।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन और अमेरिका दोनों ही यूक्रेनी जमीन के नीचे दबे खनिजों को निकालने का समझौता करना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस समझौते के साथ यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी भी चाहते हैं।
विदित हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध में अभी तक की गई मदद के एवज में यूक्रेन से 500 अरब डालर मूल्य के दुर्लभ खनिजों की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।