Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमेरिका-ब्रिटेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से कर देंगे हमला...', पुतिन ने यूक्रेन से युद्ध के बीच क्यों दी धमकी?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 22 Nov 2024 12:55 PM (IST)

    Putin on ICBM रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के बढ़ने पर ब्रिटेन पर नई बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की धमकी दी है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वो ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाएंगे। उधर ब्रिटेन ने बयान जारी कर व्लादिमीर पुतिन की निंदा की है। सरकार ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है।

    Hero Image
    Putin on ICBM रूस की अमेरिका और ब्रिटेन को धमकी।

    एजेंसी, मास्को। Putin on ICBM रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब अमेरिका और ब्रिटेन पर बड़ा हमला करने की धमकी दी है। पुतिन की ये धमकी यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन की मिसाइल के इस्तेमाल से रूस पर हमला करने के बाद आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की दी धमकी

    रूस ने यूक्रेन पर किए हमले में इस्तेमाल की गई नई बैलिस्टिक मिसाइल से ब्रिटेन पर अटैक करने की धमकी दी है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वो ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाएंगे। उधर, ब्रिटेन सरकार ने एक बयान जारी कर व्लादिमीर पुतिन की निंदा की है। सरकार ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। 

    जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, उसे भी भुगतना होगा

    समाचार एजेंसी पीए मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि वो उन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे जो रूस पर हमला करने के लिए यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन देशों को निशाना बनाया जाएगा, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए पहले से चेतावनी दी जाएगी। 

    ICBM हमले पर क्या बोले पुतिन?

    पुतिन ने डीनिप्रो पर हमले के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अमेरिका और ब्रिटेन की लंबी दूरी की मिसाइल से हम पर हमला किया गया और 21 नवंबर को इसी के जवाब में यूक्रेनी रक्षा उद्योग की सुविधाओं में से एक पर एक हमने संयुक्त हमला किया।

    पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर नई मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एमआरबीएम) का परीक्षण किया है।

    comedy show banner