खूंखार लड़ाकों का सरगना है Yevgeny Prigozhin, यूक्रेन में बरपा रहा कहर; बिल्कुल रहम नहीं करता Wagner ग्रुप

येवगिनी प्रिगोझिन वैगनर ग्रुप के चीफ हैं। इस ग्रुप के लड़ाके बेहद खूंखार और क्रूर माने जाते हैं जिन्होंने रहम करना कभी सीखा ही नहीं। मौजूदा समय में वैगनर ग्रुप यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की मदद कर रहा है।