रूस में फिर डोली धरती, कमचटका में आया तेज भूकंप; कितनी रही तीव्रता?
Russia Kamchatka Earthquake रूस के कमचटका इलाके में शनिवार को 7.1 मैग्नीट्यूड का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था जबकि USGS ने इसकी तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड और गहराई 39.5 किलोमीटर बताई। पिछले कुछ दिनों में रूस के इस हिस्से में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूस में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रूस के कमचटका इलाके में शनिवार को भूकंप आया, जिसका मैग्नीट्यूड 7.1 दर्ज किया गया है। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल का।
जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (6.2 मील) नीचे गहराई में दर्ज किया गया है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का दावा है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड था, जिसकी गहराई 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) जमीन के अंदर थी।
सुनामी आने का खतरा
पासिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप के कारण इलाके में तेज सुनामी आने का खतरा है। हालांकि, कमचटका के पास मौजूद जापान में सुनामी का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।