रूस S-500 मिसाइलों का बड़े पैमानों पर कर रहा उत्पादन, एयरोस्पेस के रक्षा प्रणाली को मिलेगी मजबूती
रूसी रक्षा प्रोद्योगिकी कंपनी अल्माज-एंटे के प्रमुख यान नोविकोव ने रूसी पत्रिका नेशनल डिफेंस को बताया कि वर्तमान में घरेलू विज्ञान और प्रौद्योगिकी में ...और पढ़ें

मास्को, एएनआइ/स्पुतनिक। यूक्रेन पर लगातार हमलों के बीच रूस अपने हथियारों के जखीरे को और तेजी से बढ़ा रहा है। रूस ने एस-500 मिसाइल के उत्पादन को तेज कर दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए रूसी रक्षा प्रोद्योगिकी कंपनी अल्माज-एंटे के प्रमुख यान नोविकोव ने कहा कि ये नवीनतम विमान भेदी मिसाइलें रक्षा प्रणाली एस -500 (प्रोमेथियस, Prometheus) को बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है। ये मिसाइलें रूसी एयरोस्पेस के रक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत करेंगी।
नोविकोव ने रूसी पत्रिका नेशनल डिफेंस को बताया कि वर्तमान में घरेलू विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम उपलब्धियों के आधार पर S-500 प्रणाली का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया गया है। सिस्टम की लड़ाकू क्षमताएं पहले से निर्मित एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और काम्प्लेक्स की क्षमताओं से काफी आगे निकल गई हैं। रूसी एयरोस्पेस रक्षा प्रणाली का आधार बनने के लिए S-500 बेहद सक्षम है। साथ ही उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त करा दिया जाएगा।
जमीन की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली हैं एस 500
बता दें कि S-500 प्रोमेथियस जमीन की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है जिसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर (370 मील) है। यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों, हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और विमानों को रोकने और नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई मिसाइल-विरोधी रक्षा क्षमता के साथ एक सार्वभौमिक उच्च ऊंचाई वाला अवरोधन परिसर है।
रूस और यूक्रेन के बीच नहीं खत्म हो रहा युद्ध
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को दो महीने का समय हो गया है। रूसी हमले के दो महीने होने पर भी गोलाबारी, बमबारी और उससे बेकसूरों के मरने का सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा। बीते 24 घंटों में रूसी टैंकों, तोपों, मिसाइलों और विमानों ने यूक्रेन में करीब 500 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में दस लोग मारे गए हैं और दर्जन भर से ज्यादा घायल हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।